Advertisement

लखनऊ में 11 दिनों में 2 दरोगाओं की डेंगू से मौत

मृतक अनिल पाण्डेय फैजाबाद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

लखनऊ में दो दरोगाओं की मौत लखनऊ में दो दरोगाओं की मौत
अभिषेक रस्तोगी/सुरभि गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

लखनऊ में बुधवार को डेंगू से एक और दरोगा की मौत हो गई. ये दरोगा एसएसपी के अभियोजन कार्यालय में मौजूद थे. इसके 11 दिन पहले भी एक दरोगा की डेंगू से मौत हो गई थी. दरोगा की मौत के बाद एसएसपी लखनऊ सहित तमाम अधिकारी दरोगा के घर पहुंचे और दुख जाहिर किया.

अभियोजन कार्यालय में तैनात दरोगा अनिल कुमार पाण्डेय मंगलवार तक ऑन ड्यूटी थे, लेकिन आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उनको अलीगंज के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

पत्नी भी डेंगू से हैं पीड़ित
मृतक अनिल पाण्डेय फैजाबाद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये दरोगा मंगलवार को अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल गए थे, लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

एक बेटी को मिलेगी पुलिस की नौकरी
दरोगा की मौत के बाद अलीगंज स्थित उनके घर पर पुलिस के तमाम अधिकारी सहित एसएसपी मंजिल सैनी भी पहुंची. अनिल की आठ बेटियां हैं, जिनमे से तीन की शादी हो गई है. एसएसपी ने मृतक दरोगा की एक बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी देने की बात कही है.

11 दिन पहले भी हुई थी एक दरोगा की मौत
13 अगस्त को राजधानी के गाजीपुर थाने के भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल शर्मा की मौत हो गई थी. कृष्ण गोपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. दरोगा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बीमारी के दौरान उन्होंने छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली इसी कारण इलाज कराने में भी देर हुई और जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement