Advertisement

उत्तर प्रदेश: बांदा की गौशाला में ठंड और भूख से 25 गायों की मौत

यूपी के बांदा में गौशालाओं की बदहाली रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर भूख और ठंड से तड़पकर यहां 25 गौवंश मृत पाए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बांदा,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

  • यूपी के बांदा में 25 गायों की मौत
  • गायों की मौत ठंड और भूख से हुई

उत्तर प्रदेश के बांदा में गौशालाओं की बदहाली रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर भूख और ठंड से तड़पकर यहां 25 गौवंश की मौत हो गई. ताजा मामला पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहा गौशाला का है, जहां रविवार को एसडीएम के अचानक पहुंचने के बाद घटना का खुलासा हुआ.

Advertisement

सरकारी सहायता प्राप्त यह गौशाला एक एनजीओ द्वारा संचालित है और यहां कदम-कदम पर बिखरे मृत गौवंशों के शव पाए गए. कुछ शवों को तो कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे और जो गायें जीवित थीं, उनकी हालत चारा न मिलने से काफी दयनीय नजर आई.

ठंड और भूख से हुई थी 30 से ज्यादा गायों की मौत

इससे पहले इसी महीने बांदा जिले के सरकारी गौशाला में ठंड और भूख से दो दिन में 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. बताया गया कि इन गायों की मौत होने के बाद उनके शवों को जंगल में फेंकवा दिया गया था.

वहीं, पिछले महीने उत्तर प्रदेश के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से 12 गायों की मौत हो गई थी. राजमार्ग पर मवेशियों के झुंड को तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिस कारण मौके पर ही 12 गायों की मौत हो गई थी.

Advertisement

24 घंटे में आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत

सितंबर माह में हरदोई के एक सरकारी गौशाला में बीते 24 घंटे में आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी. इन गायों की मौत लगातार हो रही बारिश में भीगने और चारे की कमी से हुई थी. एक ही गौशाला में कई गायों की मौत के बाद पूरा प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में जुटा रहा. वहीं, सरकारी गोशाला में गायों की रखरखाव में लापरवाही और चारे की कमी से गाय की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और एक साधु ने गौशाला में धरना शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाय से प्रेम किसी से भी छुपा नहीं है, बावजूद इसके राज्य में हर महीने गायों की मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement