Advertisement

'न नूपुर शर्मा पर कमेंट, न कानपुर हिंसा पर डिबेट' बीजेपी ने प्रवक्ताओं को कसा

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी ने यूपी में अपने प्रवक्ताओं पर लगाम कसी है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा के मामले पर बयान न देने के लिए कहा है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कहा है कि वे संवेदनशील मामले पर बोलते समय ध्यान रखें कि किसी धर्म का अपमान न हो.

कानपुर हिंसा के आरोपियों की फोटो लगाता पुलिसकर्मी, फोटो- पीटीआई) कानपुर हिंसा के आरोपियों की फोटो लगाता पुलिसकर्मी, फोटो- पीटीआई)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को कानपुर हिंसा पर बयान न देने के लिए कहा
  • धार्मिक मुद्दों पर भी सोच समझ कर बोलेंगे नेता

नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर हुए विवाद के बाद अब बीजेपी एक्शन में आ गई है. बीजेपी ने यूपी में अपने प्रवक्ताओं पर लगाम कसी है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा के मामले पर बयान न देने के लिए कहा है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कहा है कि वे संवेदनशील मामले पर बोलते समय ध्यान रखें कि किसी धर्म का अपमान न हो. 

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर पर बयान दिया था. इसे लेकर काफी विवाद हुआ. यहां तक कि अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया. बीजेपी ने कहा था कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है. हालांकि, बाद में नूपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और इसे वापस ले लिया. 

बीजेपी ने दिया निर्देश

उधर, बीजेपी नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद के बाद बीजेपी सवालों के घेरे में थी. ऐसे में अब बीजेपी ने प्रवक्ताओं पर लगाम कसने की तैयारी कर दी है. बीजेपी ने आंतरिक निर्देश जारी कर अपने प्रवक्ताओं को नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और कानपुर हिंसा मामले पर बोलने से रोक लगा दी है.

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ताओं से कहा गया है कि वे संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर बोलते समय यह ध्यान रखें कि किसी धर्म का अपमान न हो. बीजेपी ने अपने नेताओं से किसी भी धार्मिक मुद्दे पर बात रखने से पहले परमिशन लेने के लिए कहा है. इसके अलावा पार्टी ही किसी मुद्दे पर डिबेट या मीडिया में बयान देने के लिए लाइन तय करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement