Advertisement

बदायूं: कछला की गौशाला में महज एक घंटे में 22 गोवंशों की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कछला नगर पंचायत की गोशाला में अचानक गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और महज 2 घंटे में 22 गोवंश की मौत हो गई. इनमें 11 गाय, 3 बछिया और 4 सांड शामिल हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI) (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

  • कछला गोशाला में 22 गोवंश की मौत
  • गोशाला में कुल 76 जानवर संरक्षित

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कछला नगर पंचायत की गोशाला में अचानक गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और महज 2 घंटे में 22 गोवंश की मौत हो गई. इनमें 11 गाय, 3 बछिया और 4 सांड शामिल हैं.

घटना की सूचना पाकर पशु चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लगातार हो रही मौतों की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

डॉक्टरों की टीम तत्काल पशुओं के इलाज में जुट गई, जिसके बाद जीवन रक्षक दवाइयों के चलते ज्यादातर को बचाया जा सका है. इस गोशाला में कुल 76 गोवंश हैं. डॉक्टरों को अब तक मौत की वजह नहीं पता चल सकी है. ज्यादतर जानवरों की मौत रविवार रात 7 बजे से 9 बजे के बीच में हुई है.

बताया जा रहा है कि पशुओं को शाम बाजरे का हरा चारा दिया गया था. बरेली से विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है, जिससे पता चल सके कि पशुओं की मौत का कारण क्या है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement