Advertisement

यूपी: ठंड और CAA पर प्रदर्शनों के चलते आज बंद रहेंगे कई जिलों में स्कूल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

ठंड और CAA के खिलाफ विरोध के कारण स्कूल रहेंगे बंद (फाइल फोटो) ठंड और CAA के खिलाफ विरोध के कारण स्कूल रहेंगे बंद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

  • ठंड, CAA के खिलाफ प्रदर्शन के कारण कई जिलों में स्कूल बंद
  • लखनऊ में सभी शिक्षण संस्थान 24 दिसंबर तक बंद

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में ठंड के प्रकोप के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

अलीगढ़ जिले में नागरिकता बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने प्रदर्शन के मद्देनजर आज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही बाराबंकी जिले में ठंड के चलते सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बरेली जिला प्रशासन ने भी ठंड के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. मेरठ में भी आज स्कूल ठंड के चलते बंद रहेंगे.

लखनऊ में सभी शिक्षण संस्थान 24 दिसंबर तक बंद

एहतियात के तौर पर राजधानी लखनऊ में 24 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 और 20 दिसंबर को सभी स्कूलों को ठंड के चलते बंद रखने का आदेश दिया था.

Advertisement

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुलेंगे स्कूल

अधिकारियों ने बताया कि ठंड के कारण पिछले सप्ताह बंद रहने के बाद सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने सोमवार और मंगलवार को स्कूलों के बंद रहने की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे पता चला कि सोमवार को स्कूलों को बंद करने का एक फर्जी आदेश मेरे हस्ताक्षर के तहत परिचालित किया गया. ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

राज्य में नागरिकता कानून के खिलाफ और देश में अन्य जगहों पर ठंडे मौसम के कारण पिछले सप्ताह पूरे उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों को चार दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement