Advertisement

योगी पर राजभर का तंज- CM हेलीकॉप्टर से आते हैं, भाषण देकर चले जाते हैं

यूपी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के सत्तर साल साल बाद भी लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. अधिकारी कागज पर रिकॉर्ड बनाकर मुख्यमंत्री को भेज दे रहे हैं कि राशन कार्ड ठीक हो गया है, लेकिन असलियत में कुछ नहीं हुआ है.

यूपी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर यूपी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर
सुरभि गुप्ता/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कोटे से कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ तीखे बोल बोले हैं. यूपी में एक सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ना सिर्फ शराबबंदी के लिए मोर्चा खोला बल्कि सीएम योगी पर भी कटाक्ष किया.

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी तो हेलीकॉप्टर से आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं. लेकिन जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा, राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को 10-15 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं.

Advertisement

यूपी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के सत्तर साल साल बाद भी लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. अधिकारी कागज पर रिकॉर्ड बनाकर मुख्यमंत्री को भेज दे रहे हैं कि राशन कार्ड ठीक हो गया है, लेकिन असलियत में कुछ नहीं हुआ है.

राजभर ने सरकार से शराबबंदी की मांग के लिए भी आंदोलन करने की बात कही. राजभर ने 10 जून को कुशीनगर में एक लाख लोगों को इकट्ठा होने का आह्वान किया और कहा, 'आप शराब बंद कराना चाहते हो तो एक लाख लोग इकट्ठा हो जाना, उसके बाद मैं हाहाकार मचवा दूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement