Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बैठक, BJP विधायकों को देंगे काम के मंत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. राजधानी लखनऊ के लोक भवन में हो रही इस बैठक में मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

लगातार एक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
साद बिन उमर
  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. राजधानी लखनऊ के लोक भवन में हो रही इस बैठक में मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

सूत्रों के मुताहित, सीएम योगी इस बैठक में मंत्रियों और विधायकों को जनता के बीच आचरण और व्यवहार को लेकर भी हिदायत भी दे सकते हैं. सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ किसानों की कर्ज माफी के मामले पर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में दिख रहे हैं और उनकी इस सक्रियता का असर प्रशासन पर भी दिख रहा है. कानून-व्यवस्था में सुधार के योगी के आदेश के बाद यूपी का प्रशासन हरकत में आ गया है. योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़े अधिकारियों को इस बारे में रोड मैप तैयार करने का आदेश दिया था. योगी के आदेश पर अमल करते हुए बुधवार को प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कानून व्यवस्था मजूबत करने को लेकर चर्चा हुई थी.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के 11 दिन बाद भी अभी तक कैबिनेट मीटिंग नहीं हुई है. कैबिनेट मीटिंग ना होने का सबसे बड़ा कारण किसान कर्ज को माफ करने का वादा बताया जा रहा है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि यूपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में किसानों की कर्ज माफी का फैसला ले लिया जाएगा. अगर योगी सरकार किसानों का कर्ज माफ करती है तो सरकार के खजाने पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये तक का बोझ आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement