Advertisement

यूपी में कानून व्यवस्था पर DGP के आदेश, गोरक्षा के नाम पर हुड़दंग नहीं होगा बर्दाश्त

यूपी डीजीपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुलखान सिंह ने पहली बार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सुलखान सिंह ने गोरक्षा के नाम पर अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

यूपी डीजीपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुलखान सिंह ने पहली बार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को यूपी में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सुलखान सिंह ने गोरक्षा के नाम पर अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी सुलखान सिंह ने सभी डीआईजी, आईजी और जिलों के एसएसपी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कानून का राज ही मेरी प्राथमिकता है. करीब दो घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने अधिकारियों को कई आदेश दिए.

Advertisement

डीजीपी ने दिए ये आदेश:
-गोरक्षा के नाम पर हुड़दंग और अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटें.
-पुलिस निडर और निर्भीक होकर काम करे.
-पुलिसकर्मी अपना व्यवहार सुधारें.
-नेशनल और स्टेट हाई-वे पर किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.
-सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए.
-पुलिस पर हमला करने वालों से कानूनी तौर पर सख्ती से निपटा जाए.
-किसी भी रसूखदार को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं.
-थाने पर हर फरियादी की सुनवाई की जाए.
-सभी थानाक्षेत्रों के बुजुर्गों और अकेले रहने वालों की सूची बनाई जाए. बीट सिपाही इनकी खबर रखे.
-जनता को सुरक्षा का एहसास कराएं.

बता दें कि पुलिस अधिकारियों को डीजीपी सुलखान की नसीहत उस वक्त आई हैं, जब यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और आगरा में बीजेपी नेताओं और कुछ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों पर पुलिस के साथ गलत व्यवहार के आरोप लगे. ऐसे में डीजीपी सुलखान सिंह ने गोरक्षा के नाम पर या किसी भी स्थिती में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

यूपी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान कानून-व्यवस्था को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. ऐसे में प्रदेश में कानून का राज कायम करना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement