Advertisement

UP के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी दादरी, मथुरा और कैराना मामले की रिपोर्ट

राज्यपाल राम नाईक ने कैराना से लोगों के पलायन करने के मामले, दादरी के बिसाहड़ा कांड और मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के मामले पर अखिलेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी, जो कुछ दिन पहले सरकार ने उन्हें सौंप दी थी.

यूपी के राज्यपाल राम नाईक यूपी के राज्यपाल राम नाईक
अंजलि कर्मकार/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने यूपी के मथुरा दादरी और कैराना में हुई घटनाओं पर राष्ट्रपति को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है. इस मामले में राज्यपाल ने प्रदेश से रिपोर्ट मांगी थी, जो कुछ दिन पहले राज्यपाल को दी गई थी. अब यही रिपोर्ट उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी है.

इन मामलों पर मांगी गई थी रिपोर्ट
राज्यपाल राम नाईक ने कैराना से लोगों के पलायन करने के मामले, दादरी के बिसाहड़ा कांड और मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के मामले पर अखिलेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी, जो कुछ दिन पहले सरकार ने उन्हें सौंप दी थी.

Advertisement

क्या बोले राज्यपाल
कानपुर में राम नाईक ने बताया, 'मेरे पास रिपोर्ट आई थी और मैंने उसका अध्ययन करने के बाद गोपनीय रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी है.' हालांकि, राम नाईक ने रिपोर्ट के बारे में बताने से मना कर दिया. उनका कहना था कि ये रिपोर्ट गोपनीय थी, इसलिए वो इसपर चर्चा नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement