Advertisement

परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

उत्तर प्रदेश में नकल को रोकने के लिए अब नई नवेली योगी सरकार भी एक्शन में आ गई है. यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए हेल्पलाइन जारी की है. सरकार ने इसके लिए कुछ फोन नंबर जारी किये हैं. यूपी सरकार ने 0522-2236760, 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

नकल पर लगाम की तैयारी नकल पर लगाम की तैयारी
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में नकल को रोकने के लिए अब नई नवेली योगी सरकार भी एक्शन में आ गई है. यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए हेल्पलाइन जारी की है. सरकार ने इसके लिए कुछ फोन नंबर जारी किये हैं. यूपी सरकार ने 0522-2236760, 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं, परीक्षा में लगातार नकल की शिकायत आ रही हैं. जिसके मद्देनजर यह हेल्पलाइन जारी की गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को आज तक से खास बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही नई रणनीति पर काम कर रही है, जिससे तत्काल रुप में इससे निजात पाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement