Advertisement

MLC बने रहेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधान परिषद ने खारिज की BSP की याचिका

पार्टी के नाम पर पैसा जुटाने का आरोप लगाते हुए बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इसी साल मई में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकी
जावेद अख़्तर
  • लखनऊ,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति ने पूर्व नेता विपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता समाप्त करने की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की याचिका को निरस्त कर दिया है.

विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभापति रमेश यादव ने सिद्दीकी की सदस्यता खत्म करने की बसपा की याचिका को निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया और खारिज कर दिया. यानी बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी अभी भी विधान परिषद के सदस्य बने रहेंगे.

Advertisement

मई में किया था निष्कासित

पार्टी के नाम पर पैसा जुटाने का आरोप लगाते हुए बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इसी साल मई में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. विधान परिषद में बसपा के नेता सुनील कुमार चित्तौड़ ने गत 29 जून को उनकी विधान परिषद सदस्यता 27 मई से समाप्त करने की याचिका दाखिल की थी. इसमें कहा गया था कि चूंकि सिद्दीकी बसपा से निष्कासित किए जा चुके हैं, लिहाजा उनकी विधान परिषद सदस्यता खत्म की जानी चाहिए. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी तक इस मसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

सिद्दीकी ने लगाए थे गंभीर आरोप

पार्टी से निष्कासित होने के बाद सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं मायावती ने उन्हें टेपिंग ब्लैकमेलर कहा था. जिसके बाद नसीमुददीन ने आरोप लगाया था, 'यह ब्लैकमेलिंग और टेपिंग का काम हमने आपसे (मायावती) ही सीखा है क्योंकि आप पार्टी के नेताओं से लेकर अधिकारियों तक को ब्लैकमेल करती थी. मैंने यह टैपिंग अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए की थी. बसपा से निष्कासित होने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोई नई पार्टी ज्वाइन नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement