Advertisement

मीट ना मिला तो दूल्हे का शादी से इनकार, दुल्हन ने मेहमान संग लिए फेरे

पंचायत अधिकारियों ने बताया कि ये घटना कल कुल्हेड़ी गांव में हुई और मांसाहारी भोजन नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गई.

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
BHASHA
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध का असर एक शादी में दिखा और दूल्हे ने ये देखकर शादी से इंकार कर दिया कि खाने में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे जा रहे थे. पंचायत अधिकारियों ने बताया कि ये घटना कल कुल्हेड़ी गांव में हुई और मांसाहारी भोजन नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गई. दुल्हन के परिवार ने उन्हें मनाने का प्रयास किया और कहा कि बाजार में मांस की कमी के कारण वे मांसाहारी भोजन नहीं परोस सके.

Advertisement

जब मेहमान ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव रखा

इस विवाद के हल के लिए तुरंत ही पंचायत की बैठक हुई लेकिन अंत में दुल्हन ने उस व्यक्ति से शादी करने से इंकार कर दिया. हालांकि दुल्हन के परिवार के लिए इस पूरे घटनाक्रम का अंत सुखद रहा और शादी के मौके पर आए एक अतिथि ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि पंचायत ने इस शादी के लिए सहमति दे दी. उल्लेखनीय है कि अवैध बूचड़खानों पर रोक के बाद उत्तर प्रदेश में भैंस के मांस की कीमतें काफी बढ़ गई हैं और ये 400 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. जो पहले 150 रुपये प्रति किलोग्राम थी. उधर मटन की कीमत भी 350 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement