Advertisement

दिव्यांगों से लेकर तीर्थयात्रियों के लिए योगी कैबिनेट का तोहफा

राज्य मंत्रिपरिषद ने कैलाश मानसरोवर, सिंधु दर्शन और चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गाजियाबाद में गेस्ट हाउस का निर्माण करने का फैसला लिया है.

योगी कैबिनेट के फैसले योगी कैबिनेट के फैसले
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 500 रुपये महीना करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'अभी तक उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को 300 रुपये मासिक पेंशन दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement

बढ़ाई गई दिव्यांगों की पेंशन
उन्होंने बताया कि विभागीय प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री को इस बारे में जब जानकारी मिली थी, तो उन्होंने पेंशन बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव किया था, जिसे आज कैबिनेट ने मंजूर कर लिया. सिंह ने बताया कि वाराणसी में न्यायाधीशों के गेस्ट हाउस की मरम्मत कराने का फैसला भी बैठक में किया गया. मरम्मत का कार्य जल निगम की एक विंग करेगी और इस पर तीन करोड़ 36 लाख रुपये लागत आएगी.

तीर्थयात्रियों के लिए गाजियाबाद में बनेगा गेस्ट हाउस
अन्य फैसलों में राज्य मंत्रिपरिषद ने कैलाश मानसरोवर, सिंधु दर्शन और चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गाजियाबाद में गेस्ट हाउस का निर्माण करने का फैसला लिया है. इस गेस्ट हाउस की क्षमता 500 लोगों की होगी. गाजियाबाद में एक हजार वर्ग भूमि पर भवन निर्माण कराया जाएगा.

Advertisement

पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं में संशोधन
पूर्व विधायकों को 50 हजार रुपये के रेल कूपन और 50 हजार रुपये का ईंधन देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर किया गया. इसका लाभ 2500 पूर्व विधायकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement