Advertisement

वाराणसी: सड़क पर ठेला पलटने वाला दारोगा सस्पेंड, पीड़ित को आर्थिक मदद

दारोगा द्वारा फल विक्रेता से बुरे बर्ताव का मामला सामने आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब इस पूरे मामले में कार्रवाई हुई. आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.

दारोगा की ये हरकत सीसीटीवी में हुई कैद दारोगा की ये हरकत सीसीटीवी में हुई कैद
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

  • आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया गया
  • पीड़ित को आर्थिक मदद भी दी गई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दारोगा द्वारा फल विक्रेता से बुरे बर्ताव का मामला सामने आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब इस पूरे मामले में कार्रवाई हुई. आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही पीड़ित को आर्थिक मदद भी दी गई है.

Advertisement

दरअसल, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के पुरानी चुंगी इलाके में एक फल विक्रेता सड़क किनारे ठेले गाड़ी पर भुट्टे बेच रहा था. इस दौरान दारोहा वरुण कुमार शाही वहां पहुंचते हैं और पूरे ठेले को ही सड़क पर पलट देते हैं. दारोगा की हरकत वहीं नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसका वीडियो भी वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- महानगरों से अब छोटे शहर और ग्रामीण इलाकों की तरफ पांव पसार रहा कोरोना

इस पूरे मामले पर आला अधिकारियों ने भी जांच के आदेश दे दिए थे, जिसके बाद वाराणसी के एसएसपी ने खुद कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा वरुण कुमार शाही को न केवल सस्पेंड कर दिया बल्कि विभागीय जांच भी बिठा दी. इतना ही नहीं वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाते हुए पीड़ित का पता लगाकर उसके पास पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक को भी भेजा, जिन्होंने न केवल पीड़ित को सफाई देते हुए आरोपी दारोगा के निलंबन की जानकारी दी बल्कि नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े सेना के कदम, DRDO से खरीदेगी 400 करोड़ के 6 रडार

मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक ठेले वाले के ठेले को दारोगा ने पलट दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दारोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement