Advertisement

वरुण गांधी के कार्यक्रम में शि‍रकत पर कार्यकर्ताओं को कार्रवाई की चेतावनी

जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी का कहना है की पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है और यह कार्यक्रम पार्टी की लाइन से पूरी तरह से हटकर है.

वरुण गांधी वरुण गांधी
स्‍वपनल सोनल
  • इलाहाबाद,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बीजेपी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी का इलाहबाद दौरा विवादों में घिर गया है. पार्टी के अंदर मचे घमासान के कारण असल समस्या अब कार्यकर्ताओं के सामने है, क्योंकि बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्वि‍वेदी ने चेतवानी दी है कि जो भी कार्यकर्ता वरुण के कार्यक्रम में शामिल होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

बताया जाता है कि रक्षाराम खुद को कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं. जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी का कहना है की पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है और यह कार्यक्रम पार्टी की लाइन से पूरी तरह से हटकर है.

Advertisement

'यह स्वाभि‍मान का मामला है'
द्व‍िवेदी आगे कहते हैं कि यह स्वाभिमान का मामला है और वो यह देखेंगे कि कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई करनी है. उन्होंने कहा, 'ये पार्टी के अंदर की लड़ाई है और आने वाले समय में इस मामले में धमाका जरूर करूंगा.'

जाहिर है ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कार्यकर्ता जो वरुण गांधी को लेकर 'सीएम-सीएम' के नारे लगा रहे हैं, कार्यक्रम में पहुंचते है या नहीं. साथ ही यह भी कि जिला स्तर पर पार्टी में मचे घमासान को लेकर बीजेपी आलाकमान क्या रुख अपनाने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement