Advertisement

सड़क हादसे में LJP सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत

शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आशुतोश की टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें उनकी मौत हो गई.

आशुतोष नोएडा में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था आशुतोष नोएडा में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था
परमीता शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें बलिया से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और मुंगेर से वर्तमान लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत हो गई. मृतक का नाम आशुतोष कुमार था और वो सूरजभान सिंह का बड़ा बेटा था. आशुतोष नोएडा में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आशुतोश की टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें उनकी मौत हो गई.

इस हादसे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना टप्पल में यमुना एक्सप्रेस पर हुई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और  मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीगढ़ भेजा गया. जानकारी के मुताबिक बस आगरा से नोएडा जा रही थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement