Advertisement

अयोध्या मामले पर श्री श्री की पहल से समझौते की उम्मीद नहीं: कटियार कटियार

विनय कटियार के मुताबिक फर्जी लोग समझौते में पैसे की बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों का न तो इस आंदोलन से कोई नाता है, न ही अयोध्या विवाद के समझौते से. श्री श्री रविशंकर अपनी तरफ से पहल जरूर कर रहे हैं, मगर इस पहल से उम्मीद दिखाई नहीं देती.

व‍िनय कटियार (फाइल) व‍िनय कटियार (फाइल)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बीजेपी नेता और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा लोगों में शुमार रहे विनय कटियार ने पैसे के लेनदेन पर समझौते की किसी भी कोशिश को सिरे से नकार दिया है. आज तक संवाददाता से बातचीत में विनय कटियार ने कहा कि आस्था का सौदा नहीं किया जा सकता. जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वह अयोध्या विवाद को जानते ही नहीं.

Advertisement

फर्जी लोग समझौते में पैसे की बात कर रहे

विनय कटियार के मुताबिक फर्जी लोग समझौते में पैसे की बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों का न तो इस आंदोलन से कोई नाता है, न ही अयोध्या विवाद के समझौते से. श्री श्री रविशंकर अपनी तरफ से पहल जरूर कर रहे हैं, मगर इस पहल से उम्मीद दिखाई नहीं देती. ये इस लिए कि बातचीत से अपना दावा कोई छोड़ देगा इसकी गुंजाइश कम है.

सुन्नी शिया वक्फ बोर्ड को पैसों का लालच

श्री श्री रविशंकर की ओर से राम मंदिर मुद्दे पर बातचीत की पहल के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. राम मंदिर मुद्दे पर पक्षकार निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास ने बताया कि समझौते के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 1 करोड़ रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर आज ही अयोध्या पहुंच रहे हैं और इस दौरान ऐसा खुलासा उनके प्रयासों को गहरी चोट पहुंचा सकता है.

Advertisement

श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को कहा था कि उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं है, वह बस सभी को साथ लाना चाहते हैं. रविशंकर ने बुधवार को दिगंबर अखाड़ा, विनय कटियार, राजाराम चंद्र आचार्य, हिंदू महासभा के चक्रपाणी आदि से मुलाकात की. बता दें कि श्री श्री रविशंकर ने गुरुवार को अयोध्या में पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement