Advertisement

योगी के साथ एक मंच पर दिखे राजा भैया, हो सकते हैं CM की टीम में शामिल!

कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आने वाले समय में कई राजनीतिक अटकलों को हवा दे सकता है. अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे.

एक मंच पर दिखे योगी-राजा भैया एक मंच पर दिखे योगी-राजा भैया
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किताब का विमोचन किया. इस दौरान योगी ने कई मुद्दों पर अपनी बात भी रखी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आने वाले समय में कई राजनीतिक अटकलों को हवा दे सकता है. अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे.

Advertisement

कई अटकलें तेज
राजा भैया मंच पर योगी आदित्यनाथ के बिल्कुल बगल में ही बैठे थे, अब अटकलें तेज हैं कि राजा भैया जल्दी ही टीम योगी में शामिल हो सकते हैं. राजा भैया इससे पहले भी निर्दलीय विधायक होने के बावजूद भी कई सरकारों में मंत्री पद पर संभाल चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी चुनाव से पहले यह चर्चा गरम थी राजा भैया कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

कार्यक्रम में क्या बोले योगी
आपको बता दें कि सोमवार को सीएम योगी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर किताब विमोचन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है लेकिन कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं. योगी ने इस मामले पर द्रौपदी के चीरहरण का उदाहरण दिया.

Advertisement

काफी लंबा रहा राजनीतिक सफर
महज 24 साल की उम्र में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजा भैया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव जीता था. अगले बार जब वे चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके खिलाफ प्रचार करने मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कुंडा पहुंचे. कल्याण सिंह ने वहां कहा था- 'गुंडा विहीन कुंडा करौं, ध्वज उठाय दोउ हाथ.' लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजा भैया से चुनाव हार गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement