Advertisement

योगी की पहली कैबिनेट बैठक रामनवमी को, दूसरी हनुमान जयंती को, तीसरी कब?

उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलाव साफ नजर आने लगा है. हिन्दुत्व की छवि लेकर सत्ता में काबिज हुई योगी सरकार के फैसले भी हिन्दू धर्म को आगे ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलाव साफ नजर आने लगा है. हिन्दुत्व की छवि लेकर सत्ता में काबिज हुई योगी सरकार के फैसले भी हिन्दू धर्म को आगे ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. भले ही वह योगी की शाकाहार अपनाने की सलाह हो या फिर हिन्दू राष्ट्र वाला बयान. इसके अलावा एक खास वजह और है जिस वजह से योगी सरकार चर्चा में है.

Advertisement

सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहुंचाने के लिए सबसे अहम होती है कैबिनेट बैठक. 19 मार्च 2017 को यूपी की सत्ता संभालने के बाद योगी ने अब तक दो कैबिनेट बैठकें की हैं. दोनों ही कैबिनेट बैठकों में योगी सरकार का पूरा फोकस किसानों और गांवों पर रहा है. ऐसा लग रहा है कि योगी सरकार यूपी के गांवों की तस्वीर बदलने की पूरी तैयारी कर चुकी है. लेकिन, इन कैबिनेट बैठकों में एक बात बहुत ही खास रही. जिसके चलते अब योगी कैबिनेट की अगली बैठक को लेकर चर्चा होने लगी है.

योगी कैबिनेट बैठक में ये रहा खास
आपको याद दिला दें कि योगी कैबिनेट की पहली बैठक रामनवमी के दिन (4 अप्रैल 2017) हुई थी. उस दिन कैबिनेट बैठक ने कुल 9 फैसले लिए जिसमें एक सबसे महत्वपूर्ण फैसला था किसानों की कर्जमाफी. अब योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक हुई है हनुमान जयंती (11 अप्रैल 2017) के दिन. इस दिन भी योगी सरकार ने कई राहत भरे फैसले लिए.

Advertisement

अब अगली बैठक कब?
पिछले दो कैबिनेट बैठकों को देख अब कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक भी किसी हिन्दू त्यौहार के दिन हो सकती है. तो क्या ये माना जाए कि योगी सरकार की अगली कैबिनेट इन कुछ बड़ी हिन्दू तिथियों में से एक दिन होगी.

28 अप्रैल 2017- अक्षय तृतीया
2 मई 2017- गंगा सप्तमी
4 मई 2017- सीता नवमी
10 मई 2017- बुद्ध पूर्णिमा
11 मई 2017- नारद जयंती
03 जून 2017- गंगा दशहरा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement