Advertisement

CM योगी ने कहा- भ्रष्टाचार-दंगा मुक्त होगा यूपी, बहुत कुछ होगा बंद

योगी के सदन को बताया कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को विकास के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये की रकम दी थी. लेकिन उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार इस रकम से इस दौरान केवल 78 हजार करोड़ रुपये करोड़ रुपये ही खर्च कर पाई है.

मोदी के सपनों वाला होगा यूपी मोदी के सपनों वाला होगा यूपी
राहुल मिश्र/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री और पार्टी ने उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य को चलाने की जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए निभाएंगे और उत्तर प्रदेश को जल्द से जल्द विकसित राज्य बनाते हुए उत्तम प्रदेश बना देंगे.

योगी के सदन को बताया कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को विकास के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये की रकम दी थी. लेकिन उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार इस रकम से इस दौरान केवल 78 हजार करोड़ रुपये करोड़ रुपये ही खर्च कर पाई है.

Advertisement

पीएम के सपनों का बनेगा यूपी
लोकसभा में अपनी बात रखते हुए योगी बोले कि आने वाले दिनों में यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा. यूपी से करप्शन, दंगा, आरजकता मुक्त प्रदेश बनेगा. यूपी में विकास का एक ऐसा मॉडल देंगे, माता बहनों को सुरक्षा की गुहार के लिए नहीं कहना पड़ेगा.

योगी बोले कि जब पीएम मोदी सत्ता में आये थे, तो केंद्र काफी विपरीत परिस्थितियां थी. देश में राजकीय घाटा 8.9 फीसदी, राजस्व घाटा 2.8 प्रतिशत तक था. लेकिन फिर भी पीएम मोदी ने देश की शान को दुनिया के सामने बढ़ाया है. देश में जहां भी चुनाव हुए हैं, वहां पर लोग मोदी जी को सीएम के तौर पर देखते हैं.योगी ने कहा कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा, दंगा मुक्त होगा. अब प्रदेश में बहुत कुछ बंद होने वाला है.

Advertisement

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
योगी ने कहा कि पिछले तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था काफी बढ़ी है. ये दुनिया के लिए कौतुहल का विषय है. विमुद्रीकरण की घटना पर दुनिया देखना चाहती थी इसके परिणाम क्या होंगे, फिर भी विकास दर 7.8 से ऊपर जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement