Advertisement

अयोध्या पर बढ़ती सरगर्मी के बीच योगी सरकार ने रद्द की अफसरों की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. योगी सरकार ने फील्ड में तैनात सभी पुलिस और प्रशासन के अफसरों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द करने का फरमान जारी किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-ANI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-ANI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

  • यूपी में सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
  • 30 नवंबर तक नहीं मिलेगी अधिकारियों को छुट्टी
  • मुख्यालय पर बने रहने का आदेश

उत्तर प्रदेश ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. योगी सरकार ने फील्ड में तैनात सभी पुलिस और प्रशासन के अफसरों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द करने का फरमान जारी किया. आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर ही बने रहने का निर्देश दिया गया. दीपावली और अयोध्या पर फैसले से पहले सरकार सुरक्षा की तैयारी कर रही है.

Advertisement

अयोध्या विवाद में आज सुनवाई अपने आखिरी दौर में है लेकिन सुनवाई से पहले ही प्रशासन अर्लट मोड में रहा. अयोध्या में 13 अक्टूबर को धारा 144 लागू किया गया था. अयोध्या मामले में आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर बड़े पैमाने पर फोर्स बुलाई गई है. फोर्स के लिए 200 स्कूलों को आरक्षित किया गया है.

अयोध्या नहीं, ये है देश का सबसे लंबा चला केस, मंदिर की संपत्ति से जुड़ा था मामला

अलर्ट पर प्राशासन

अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर 10 दिसंबर तक जनपद में धारा 144 लागू है. जिलाधिकारी ने जनपद में निषेधाज्ञा लगाई है. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक अयोध्या विवाद का संभावित फैसला, दीपोत्सव, चेहल्लुम और कार्तिक मेले को लेकर 2 महीने तक अयोध्या जिले में धारा 144 लागू रहेगी. जिला प्रशासन अयोध्या फैसले को लेकर अलर्ट है.

Advertisement

जनपद में निषेधाज्ञा

अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर 10 दिसंबर तक जनपद में धारा 144 लागू है. जिलाधिकारी ने जनपद में निषेधाज्ञा लगाई है. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक अयोध्या विवाद का संभावित फैसला, दीपोत्सव, चेहल्लुम और कार्तिक मेले को लेकर 2 महीने तक अयोध्या जिले में धारा 144 लागू रहेगी. जिला प्रशासन अयोध्या फैसले को लेकर अलर्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement