Advertisement

मुगलसराय स्टेशन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर होगा!

इस प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. रेल और गृह मंत्रालय ने नाम बदलने को लेकर अपनी कार्रवाई तेज की है. इस मामले में रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय मिलकर काम कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय नगर रखने का उत्तर प्रदेश सरकार का प्रस्ताव गृह मंत्रालय पहुंचा गृह मंत्रालय जल्द इस पर विचार करेगा.

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कैबिनेट बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती वर्ष के आयोजनों को समर्पित किया. पिछले मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव रखे गए. जिसमें मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर रखने के लिए प्रस्ताव पास किया गया.

Advertisement

इस प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. रेल और गृह मंत्रालय ने नाम बदलने को लेकर अपनी कार्रवाई तेज की है. इस मामले में रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय मिलकर काम कर रहा है.

गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश सरकार का जो अनुरोध पत्र मिला है. उस अनुरोध पत्र के आधार पर जल्द ही कार्यवाही करेगा. दरअसल गृहमंत्रालय किसी भी जगह के नाम बदलने से पहले नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देता है जिसकी मांग उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद गृह मंत्रालय के पास रखा है.

 

गौरतलब है कि बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है. दीनदयाल उपाध्याय को 1967 में बीजेपी के पूर्ववर्ती संस्करण अखिल भारतीय जनसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement