
उत्तराखंड में केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर एक स्कार्पियो वाहन गहरी खाई में गिर गई. खाई में गिरने के बाद वाहन मंदाकिनी नदी में समा गया. वाहन में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति वाहन के साथ लापता है. एक व्यक्ति की वाहन से छिटक कर जान बच गई.
जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूरी पर हुई इस घटना के बाद भी रेस्क्यू का काम 2 घंटे देरी से शुरू हुआ. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और प्रशासन के अलावा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें, घटना बुधवार सुबह दस बजे की है. स्कार्पियो वाहन जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर तहसील के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होकर मंदाकिनी नदी में समा गया. घटना के समय वाहन में चार लोग सवार थे. इनमें एक व्यक्ति वाहन से छिटक गया और सड़क पर आकर घटना की जानकारी दी. जबकि वाहन में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर वाहन सहित मंदाकिनी नदी में समा गया.
ये भी पढ़ें: दरक रहे पहाड़, ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान के ऊपर, उत्तराखंड में रेड अलर्ट
जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर घटना घटने के बाद भी आपदा प्रबंधन की टीम दो घंटे देरी से पहुंची. ऐसे में घायलों को स्थानीय लोग ही पहाड़ी से निकालकर उपर लाए. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ केदारनाथ हाईवे पर प्रदर्शन कर नारे लगाए. लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने रेस्क्यू का काम देर से शुरू किया. लोगों का यह भी कहना था कि विरोध प्रदर्शन के बाद ही रेस्क्यू का काम शुरू हो पाया.