Advertisement

उत्तराखंड: बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपी स्टिंग की सीडी, दो रातों में गेम पलटने की तैयारी

राज्य बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में पार्टी नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल को स्टिंग की सीडी सौंपी.

स्टि‍ंग की आग में फिर झुलसे हरीश रावत स्टि‍ंग की आग में फिर झुलसे हरीश रावत
स्‍वपनल सोनल/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले एक नए स्टिंग ऑपरेशन ने हरीश रावत और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मामले को लेकर रविवार शाम को बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल केके पॉल से मुलाकात की है और उन्हें स्टिंग की सीडी सौंपी है. 10 मई को शक्ति परीक्षण के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.

Advertisement

राज्य बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में पार्टी नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल को स्टिंग की सीडी सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि स्ट‍िंग ऑपरेशन के वीडियो में कांग्रेस सांसद मदन सिंह बिष्ट दावा कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपये दिए हैं.

देहरादून पहुंचे विजयवर्गीय
बीजेपी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि राजनीती में दो रातें किसी भी गेम को पलटने के लिए काफी होती हैं. उत्तराखंड में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और श्याम जाजू देहरादून पहुंच चुके हैं और सोमवार को पार्टी विधायकों को तलब भी कर लिया है. हालांकि, उम्मीद नैनीताल हाई कोर्ट पर टिकी हैं, जहां सोमवार को बागी विधायकों पर फैसला आने वाला है.

स्टिंग ऑपरेशन पर मुहर!
बताया जाता है कि पार्टी के रणनीतिकार इस जोड़तोड़ में हैं कि किसी तरह कांग्रेस खेमे के वो विधायक मंगलवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट के समय पाला बदल लें, जो मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाराज हैं लेकिन खुल कर सामने आने से डरते हैं. नेता इस बात पर मुहर लगा रहे हैं कि बागी विधायक हरक सिंह रावत की बातचीत का नया स्टिंग यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह उत्तराखंड में कुर्सी पर कब्जे के लिए खुलकर जोड़-तोड़ जारी है.

Advertisement

बीजेपी को पास होने का भरोसा
बीजेपी को लगता है कि सरकार उसकी ही बनेगी और हरीश रावत टेस्ट में फेल होंगे, लेकिन कैसे? इस रणनीति का खुलासा करने को कोई तैयार नहीं है. बीजेपी नेता भगत सिंह कोशियारी ने तो दावा कर दिया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा, लेकिन कौन ये शायद वो भी नहीं जानते. शायद यही कारण है कि वह धीरे से ही सही पत्रकारों से कह गए कि जिसे आप चाहेंगे वही बनेगा.

प्रतिष्ठा की लड़ाई में इनको मिलेगा फायदा
फिलहाल सोमवार को संसद में भी उत्तराखंड के बजट पास करने से पहले हालात पर चर्चा होनी है. इसमें विपक्ष की पूरी तैयारी सरकार को घेरने की है. ऐसे में ये दो रातें राज्य की राजनीती में चल रहे घमासान के बीच काफी अहम हैं, क्योंकि दोनों पार्टियां प्रतिष्ठा की लड़ाई को जीतने के लिए किसी भी हद तक जाएंगी और चांदी होगी उन विधायकों की जो आस लगाए दोनों की तरफ देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement