Advertisement

उत्तराखंड में 2446 EVM सील, हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी जाएंगे हाई कोर्ट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब ईवीएम पर घमासान और ज्यादा तेज होने के आसार हैं. उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद 7 विधानसभाओं की कुल 2446 ईवीएम मशीनों को सील किया जा चुका है. कांग्रेस के कुछ और प्रत्याशी अब इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

कांग्रेस ने शुरू की राज्य सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस ने शुरू की राज्य सरकार को घेरने की तैयारी
राहुल सिंह
  • देहरादून,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब ईवीएम पर घमासान और ज्यादा तेज होने के आसार हैं. उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद 7 विधानसभाओं की कुल 2446 ईवीएम मशीनों को सील किया जा चुका है. कांग्रेस के कुछ और प्रत्याशी अब इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

नैनीताल स्थित हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मशीन को सील करने का आदेश दिया था. इससे पहले कोर्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात की याचिका पर विकासनगर विधानसभा की सभी ईवीएम मशीनों को भी सील करने का आदेश दिया था.

Advertisement

इन सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेश दिए. अदालत का निर्णय अपने पक्ष में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर अब ईवीएम के सहारे सूबे में अपनी सियासत चमकाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पहले ही सभी 70 सीटों की ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुकी है. कांग्रेस अब इस मुद्दे को कोर्ट और कोर्ट से बाहर भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी की मानें तो कुछ और सीटों पर प्रत्याशी हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका मानना है कि ज्यादातर सीटों पर चुनावी नतीजे असामान्य प्रतीत हो रहे हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा, 'जब से भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ा है, कांग्रेस मानसिक संतुलन खो बैठी है. हार से टूटे कार्यकर्ताओं को तसल्ली देने के लिए उसने अब ईवीएम का राग छेड़ दिया है. मैं भी चुनाव हारा हूं, मैंने इसे स्वीकार किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement