Advertisement

ठंड से बचने के लिए जलाई बंद कमरे में अंगीठी, दम घुटने से 1 की मौत

खाना खाकर ठंड से बचने के लिए कुछ लोग अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. ये तो उन्हें भी नहीं पता था कि जो अंगीठी उन्होंने ठंड से बचने के लिए जलाई वही उनकी मौत का कारण बन सकती है. बंद कमरे में अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

अस्पताल में भर्ती शख्स अस्पताल में भर्ती शख्स
सना जैदी
  • हल्द्वानी,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

देशभर में सर्दी का सितम जारी है, हालात ये हो रहे हैं कि लोगों की जिंदगी सर्दी की भेंट चढ़ रही है. उत्तराखंड के हल्द्वानी में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शनिवार की रात खाना खाकर ठंड से बचने के लिए कुछ लोग अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. ये तो उन्हें भी नहीं पता था कि जो अंगीठी उन्होंने ठंड से बचने के लिए जलाई वही उनकी मौत का कारण बन सकती है. बंद कमरे में अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोगों को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती 6 लोगों में से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि सभी लोग मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में मजदूरी का काम करते हैं.

Advertisement

पड़ोसियों ने बताया कि जब सुबह होने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए. तभी पता चला कि कमरे में रह रहे सभी 7 साथी बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई थी जबकि 6 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement