Advertisement

उत्तराखंड: घास की खोज में निकले ग्रामीण को बाघ ने बनाया अपना निवाला

मृतक बुधवार की शाम जानवरों के लिए गौला नदी के किनारे घास लेने गया था. काफी देर होने के बाद जब मृतक घर नहीं आया तो घर के लोगों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी ढूंढने-खोजने के बाद ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव गौला नदी से सटे जंगल में मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/राहुल सिंह दरम्वाल
  • उधमसिंह नगर,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा तहसील के शांतिपुरी गांव में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब गांव के लोगों ने नदी से सटे जंगल में गांव के एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा. बताया जा रहा है कि मृतक जंगल किनारे घास लेने गया था तभी इस बीच बाघ ने उस पर हमला बोल दिया और उसे अपना निवाला बना लिया. बाघ के हमले से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार की शाम जानवरों के लिए गौला नदी के किनारे घास लेने गया था. काफी देर होने के बाद जब मृतक घर नहीं आया तो घर के लोगों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी ढूंढने-खोजने के बाद ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव गौला नदी से सटे जंगल में मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी.

मौके पर पहुंची टीमों ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गुलदार (बाघ) की चहल कदमी से ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जंगल से सटे होने के कारण आए दिन गांवों में वन्यजीवों की सुगबुगाहट होती रहती है. इससे पहले भी गांव में एक बाघिन को अपने शावकों के साथ देखा गया था. गौरतलब है कि इससे पहले जिले के सितारगंज के गांव में भी बाघ द्वारा एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया गया था.

Advertisement

इस घटना के बारे में तराई पूर्वी वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बाघ के हमले का प्रतीत हो रहा है. मृतक शांतिपुरी नंबर 4 का रहने वाला था. मृतक का नाम हीरा सिंह टाकुली था. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत किस कारण हुई है ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement