Advertisement

केदारनाथ: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में पुरोहितों का आंदोलन, अलग समिति बनाने की मांग

पिछले चार दिनों से तीर्थ पुरोहितों का यह आंदोलन चला आ रहा है. बारिश के बीच भी तीर्थ पुरोहित शाम के समय मंदिर के आगे अर्धनग्न अवस्था में पूजा कर रहे हैं. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में शामिल हैं.

केदारनाथ धाम की फाइल फोटो केदारनाथ धाम की फाइल फोटो
प्रवीण सेमवाल
  • रूद्रप्रयाग,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • बद्री-केदार मंदिर समिति बनाने की उठाई मांग
  • मंदिर के आगे अर्धनग्न अवस्था में जता रहे विरोध

उत्तराखंड सरकार की ओर से बनाए गए देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित भारी ठंड और बारिश के बीच केदारनाथ मंदिर के आगे अर्धनग्न अवस्था में तीन समय की पूजा कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि सरकार को देवस्थानम बोर्ड को निरस्त कर पहले की तरह बद्री-केदार मंदिर समिति को अस्तित्व में लाना चाहिए. उनका कहना है कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement

दअरसल, उत्तराखंड के चारधाम सहित अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को अपने अधिकार में लेने के लिए प्रदेश सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है. लेकिन केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित शुरुआत से ही इस बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित भीषण ठंड वाली केदारनाथ धाम जैसी जगह पर मंदिर के आगे सुबह, दिन और शाम के समय अर्धनग्न अवस्था में पूजा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में वीरान हुआ बाबा केदार का दरबार, 9 दिन में आए सिर्फ 23 श्रद्धालु 

पिछले चार दिनों से तीर्थ पुरोहितों का यह आंदोलन चला आ रहा है. बारिश के बीच भी तीर्थ पुरोहित शाम के समय मंदिर के आगे अर्धनग्न अवस्था में पूजा कर रहे हैं. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में शामिल हैं.

Advertisement

धूमधाम से मना योग दिवस
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, पुलिस जवानों के अलावा पुनर्निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. वहीं केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की पूरी परिक्रमा की. दरअसल, केदारनाथ धाम पर इस बार कोरोना वायरस का असर पड़ा है. स्थानीय यात्री ही तीर्थ यात्रा पर आ रहे हैं. केदारनाथ धाम में मात्र कुछ तीर्थ पुरोहित, मंदिर के पुजारी-वेदपाठी, पुलिस के जवान और मजदूर मौजूद हैं. रविवार को योग विश्व योग दिवस के अवसर पर धाम में मौजूद सभी लोगों ने केदारनाथ मंदिर के आगे योगाभ्यास किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement