Advertisement

उत्तराखंड: बीजेपी का आरोप- रावत के कहने पर फोन टैप कर रही है पुलिस

बीजेपी के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने जून 2015 से लेकर अब तक करीब 378 फोन कॉल्स रिकॉर्ड की हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • देहरादून,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य की पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं और हरीश रावत का विरोध करने वाले कांग्रेसियों के फोन टैप किए हैं. यही नहीं, उन्होंने कुछ पत्रकारों के फोन टैप किए जाने का भी आरोप लगाया है.

राज्य में बीजेपी के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने जून 2015 से लेकर अब तक करीब 378 फोन कॉल्स रिकॉर्ड की हैं.

Advertisement

राज्यपाल से शिकायत करेगी बीजेपी
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि रावत लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशों में जुटे थे. उन्होंने मामले की जांच के लिए राज्यपाल से शिकायत करने की योजना बनाई है. चौहान ने कहा कि कई लोगों ने इस बात की शिकायत की थी कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं और इससे उनकी प्राइवेसी छिन रही है. उन्होंने यह आशंका भी जताई कि अभी भी बीजेपी विधायकों और रावत के विरोधी कांग्रेस विधायकों के फोन टेप किए जा रहे हैं.

हरीश रावत पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता ने कहा, 'मेरा मानना है कि पुलिस ने हरीश रावत के निर्देश पर ऐसा किया है. वह विरोधियों पर नजर रखना चाहते हैं. इसमें वो लोग शामिल हैं जो उनके राजनीतिक विरोधी हैं. कुछ पत्रकारों पर भी नजर रखी जा रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement