Advertisement

नोटबंदी ने घटाई फैशन इंडस्ट्री की सेल

नोटबंदी की वजह से व्यापार जगत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. खासतौर से लाइफस्टाइल क्षेत्र में जहां सेल घटी है, वहीं फैशन इंडस्ट्री हालात सुधने का इंतजार कर रही है...

Fashion Industry Fashion Industry
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

नोटबंदी को 50 दिन पूरे हो चुके हैं. 8 नंवबर से 28 दिसंबर तक बीते 50 दिनों में इसकी मार से हर आम और खास प्रभावित हुआ है. फिर चाहे वो किसान हो, लघु उध्योग हो, आम आदमी हो या फिर दिल्ली का फैशन जगत.

फैशन की राजधानी कही जाने वाली दिल्ली की ब्यूटी इंडस्ट्री से लेकर फैशन व गहनों के बाजार तक नोटबंदी के असर से कोई नहीं बच पाया है. शादी के सीजन में अचानक आए नोटबंदी के फरमान ने वेडिंग और लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के चेहरे उतार दिए. इतने दिनों बाद हालात थोड़े बहुत सामान्य जरूर हुए हैं, पर 50 दिन तक हुए नोटबंदी के असर को दिल्ली का लाइफस्टाइल बाजार अभी तक भूला नहीं है.

Advertisement

आजतक की पड़ताल: नोटबंदी के 50 दिन बाद कितना कैशलेस हुआ इंडिया

दिल्ली की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट भारती तनेजा ने बताया, 'मेरे बिजनेस में 30 फीसदी तक का फर्क आया है, क्योंकि वेडिंग सीजन में पहले से एडवांस आया हुआ था, इसलिए पता नहीं चला. ब्यूटी एक लग्जरी है, लोग तभी खर्च करेंगे जब पैसे होंगे, हमने क्रेडिट कार्ड और ईएमआई जैसी स्कीमें चलाई थीं, पर अब 50 दिन बाद भी लोग पैसा खर्च करने के लिए सोच रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में थोड़ा सर्विस टैक्स कम किया जाना चाहिए, तभी हमारी इंडस्ट्री का कुछ भला होगा.'

नोटबंदी के 50 दिन बाद ऐसे हैं दिल्ली से सटे इस गांव के हालात

'रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइन कर चुकीं फैशन डिजाइनर अंजु मोदी ने बताया, 'हमारी सेल पहले के मुकाबले बहुत कम हो गई है, 50 दिन बाद लोग आ तो रहे हैं, लेकिन खरीदारी पहले की तरह नहीं कर रहे हैं. शोबाजी के चक्कर में वो अब फालतू पैसा खर्च करने से बच रहे हैं, अब सिर्फ वही कपड़े खरीद रहे हैं, जिसमें उनको वैल्यू फॉर मनी मिल रहा है, अपने साथ काम करने वाले लोगों को भी हम चेक से भुगतान कर रहे हैं.'

Advertisement

नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार झेल रहे दिल्ली के सर्राफा बाजार का तो और भी बुरा हाल है. सुनार ज्वेलर्स के सीएमडी प्रवीन गोयल ने बताया, 'हमारी सेल एकदम जीरो हो गई है, लोगों के पास न तो नए नोट हैं न पुराने, और जिसके पास नए नोट हैं वो भी पहले अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करेगा या फिर ज्वैलरी खरीदेगा. लोगों के पास बैंक में पैसा पड़ा है, लेकिन वो इस्तेमाल नहीं कर सकते. मेरे 90 पर्सेंट ऑडर्स कैंसल हो चुके हैं.' सबकी उम्मीदें आने वाले नए साल में टिकी हैं. हो सकता है नये साल में हालात कुछ सुधरें और दिल्ली का लाइफस्टाइल मार्केट कुछ राहत की सांस ले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement