Advertisement

सैफ-करीना की तरह पसंद है लेदर जैकेट तो ऐसे करें सही पहचान

सर्दियों में लेदर जैकेट्स की अलग ही खूबसूरती दिखती है. ऐसे में अगर आपको भी लेदर जैकेट पसंद है, पर असली और कृत्रिम चमड़े की पहचान न होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं, तो आपकी परेशानी का हल हमने निकाल लिया है. यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिसके जरिये आप असली और नकली लेदर में फर्क पहचान सकते हैं. जानें कैसे...

Representational Image For Leather Jackets Representational Image For Leather Jackets
मेधा चावला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

सर्दियों के इस मौसम में बाजार में चमड़े के ढेरों किस्म के जैकेट मिल जाएंगे, असली चमड़े की पहचान न कर पाने के कारण ठगे जाने की संभावना भी रहती है. ऐसे में आप असली चमड़े की जैकेट कैसे खरीदें और ठगे न जाएं, इसके लिए चमड़े की पहचान के कई तरीके हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, बनावट और गंध से असली और नकली चमड़े के बीच फर्क किया जा सकता है.

Advertisement

ब्राइडल लुक को और खास बना देंगे नथ के ये डिजाइन...

आइए चमड़े के व अन्य सामानों की ऑनलाईन बिक्री करने वाली एक वेबसाइट के डायरेक्टर अर्शबीर सिंह भाटिया ने बताया असली और नमली चमड़े के पहचान के बारे में...

आजमाएं ये 5 तरीके, जैकेट में जबर्दस्त लुक पाने के

दबाकर और खींच कर देखें
चमड़े को पहचानने का आसान तरीका है उसे दबाकर या खींचकर देखना. अगर चमड़ा असली है तो इसमें सिकुड़न और खिंचाव नजर आएगा और अगर नकली है तो इस पर कोई फर्क नहीं दिखेगा.

शादी की ड्रेस को इन टिप्स की मदद से बनाए रखें नया...

नहीं होता जल्दी खराब
असली चमड़ा जल्दी खराब नहीं होता और यह 10 साल से अधिक समय तक भी टिका रह सकता है.

खराबी नजर आए तो समझें असली है
खरीदने से पहले चमड़े के जैकेट को अच्छी तरह छूकर और महसूस कर जांच लें. जैकेट की सामग्री में हल्की-फुल्की खराबी असली चमड़े की पहचान है. असली चमड़े से प्लास्टिक या केमिकल की गंध नहीं आती है, जबकि नकली लेदर जैकेट से ऐसे गंध आते हैं.

Advertisement

कंगना जैसे हॉट लुक के लिए पहनें साड़ी

आएंगे छेद नजर
असली चमड़े के जैकेट को खींचने पर उसमें बहुत बारीक छेद नजर आते हैं, जो रोमछिद्रों के छेद होते हैं. जबकि कृत्रिम चमड़े के जैकेट को खींचने पर यह आपको नजर नहीं आएगा.

मुलायम होता है असली चमड़ा
असली चमड़े का जैकेट छूने पर मुलायम व कोमल स्पर्श देगा, जबकि नकली चमड़ा कठोर महसूस होता है.

इस शादी सीजन क्यों पहने एथनिक कपड़े जानें, विराट कोहली से...

पानी सोखता है असली चमड़ा
असली चमड़ा आसानी से पानी को अवशोषित कर सकता है, जबकि नकली चमड़ा पानी अवशोषित नहीं कर पाता है और इसकी सतह पर पानी की बूंदें नजर आती हैं.

रंग में आता है बदलाव नजर
असली चमड़े के जैकेट को मोड़ने या खींचने पर लचीलापन और रंग में थोड़ा बदलाव नजर आएगा. वहीं नकली चमड़ा कठोर व सख्त बना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement