Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से फैशन की दुनिया में क्या होंगे बदलाव? सब्यासाची ने बताया

कोरोना वायरस की महामारी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. छोटे उद्योग-धंधों से लेकर फैशन के बड़े-बड़े ब्रैंड्स भी इस चुनौती का सामना कर रहे हैं. फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में कोरोना वायरस के संकट में फैशन की दुनिया पर पड़ रहे असर और उसमें आने वाले बदलावों को लेकर चर्चा की.

कोरोना वायरस के दौर के बाद कैसी होगी फैशन की दुनिया? कोरोना वायरस के दौर के बाद कैसी होगी फैशन की दुनिया?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन और आजीविका दोनों पर ही संकट पैदा कर दिया है. लॉकडाउन का असर हर तरह के बिजनेस पर पड़ रहा है और इनमें से एक है फैशन इंडस्ट्री. इस समय बर्थडे पार्टी से लेकर शादी तक सब कुछ वर्चुअल हो गया है, ऐसे में इसे फैशन जगत के लिए एक झटका माना जा रहा है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में बताया कि कि कोरोना वायरस का संकट फैशन की दुनिया के लिए किस तरह की चुनौतियां और बदलाव लाने वाला है.

Advertisement

सब्यासाची मुखर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से छोटे उद्योग से लेकर बड़े-बड़े ब्रैंड्स सबके सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है. हालांकि, फैशन डिजाइनर ने कहा कि आइसोलेशन हमें बहुत कुछ सिखाता है. अब लोग अपनी गैर-जरूरी खपत को कम करेंगे. अब तक लोग डेस्टिनेशन वेडिंग और इंटरनेशनल शेफ को ज्यादा तरजीह देते थे लेकिन अब लोगों की प्राथमिकताएं बदल जाएंगी.

ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करें ये एक्सरसाइज, हमेशा रहेंगे फिट

सब्यासाची ने कहा कि मेरे पास खुद जरूरत से ज्यादा कपड़े हैं और पहले मैं इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देता था. उन्होंने कहा लोग अब चीजों की वैल्यू करना सीखेंगे. सब्यासाची मुखर्जी ने बचत करने पर जोर देते हुए कहा कि यह कोई बुरी चीज नहीं है. हमें मिलकर अर्थव्यवस्था को सहारा देने की जरूरत है.

Advertisement

सब्यासाची ने कहा कि शादी के लिए ज्यादा दिखावे की बजाय हम अपने बजट में ही हलवाई को चुन सकते हैं, बेहतरीन डीजे की बजाय शहनाई से भी काम चलाया जा सकता है. सब्यासाची ने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है और धीरे-धीरे हम इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल आएंगे. डिजाइनर ने लॉकडाउन में लोगों को किताबें पढ़ने की भी सलाह दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement