Advertisement

ये हैं Beauty with brain, जीत सकती हैं Mrs. India का टाइटल

कौन कहता है कि शादी और बच्चे हो जाने के बाद एक महिला को अपने सपनों का गला दबाना पड़ता है. जरा ये खबर पढ़ लें, आपकी राय बदल जाएगी...

Rajni Mishra Rajni Mishra
सुजीत झा
  • ,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती. अगर किसी को सफल होना है तो वह हर हालत में सफल होकर ही रहता है. ऐसी ही कहानी है पटना कि रहने वाली रजनी मिश्रा की. जिनके कदमों ने सफलता को शादी के बाद चूमें.

जो महिलाएं ये सोचती हैं कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाता है, उन सभी महिलाओं को गलत साबित कर वह मिसेज इंडिया की दमदार प्रतिभागी बनी.

Advertisement

#LadiesSpecial 25 साल की हुई देश की पहली महिला स्पेशल ट्रेन

27 मई को दिल्ली में देश के कुछ चुनिंदा मिसेज इंडिया से आखिरी मुकाबला होगा जो इस प्रतियोगिता में भारत का मिसेज यूनिवर्स में प्रतिनिधित्व करेगा.

बता दें कि रजनी एक बच्चे की मां होने के बावजूद इस प्रतियोगिता में मजबूत कंटेन्डर हैं. महज 21 साल के उम्र में रजनी की शादी हो गई थी. लेकिन वह उन महिलाओं में से नहीं थी, जो शादी के बाद अपने सपनों का गला दबा देती हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां बोलीं- कानून में देर है, लेकिन अंधेर नहीं

ये कहना गलत नहीं होगा कि कि बिहार के पटना की रहने वाली रजनी मिश्रा स्टाईलिश, स्मार्ट होने के साथ-साथ टैलेंटिड भी हैं. वह देखने में जितनी सुंदर हैं, उतनी ही प्यारी उनकी बोली है. वहीं रजनी का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में कदम रखेंगी. लेकिन कहते है ना हर कामयाब महिला के पीछे खुली सोच रखने वाले एक पिता या पति जरूर होता है.

Advertisement

 आ गई हैं गर्मियां, इन 10 तरीकों से करें बालों की देखभाल...

रजनी आज जिस मुकाम पर उसका श्रेय उनके पति अमरेन्द्र मिश्रा को देती हैं. बता दें रजनी पूणे से एमबीए कर चुकी हैं. रजनी का बचपन से ख्वाब है कि वह क्राउन पहने, लेकिन जल्दी शादी होने के वजह से उन्होंने अपने सपने को अधुरा छोड़ दिया था.

देखना ये है कि क्या रजनी 27 मई 2017 के दिन होने वाले मिसेज इंडिया के फाइनल को अपने नाम कर सपना साकार  कर पाती है या नहीं.  अब इंतजार है मिसेज इंडिया के फाइनल की शाम का...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement