Advertisement

फैशन या गड़बड़... क्या है ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स का राज?

फैशन के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन खुद को सेफ रखकर चलती हैं लेकिन इस साल कान में उनकी पर्पल लिपस्टि‍क पर खूब बातें हो रही हैं. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि वह खुद इस बारे में क्या कहती हैं...

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

इस बार कान फेस्टिवल कुछ खास रहा और इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स. पूरे सोशल मीडिया में इस बारे में तरह-मरह की बातें हुई जिसमें से ज्यादातर लोगों ने ऐश्वर्या के मेकअप स्टेटमेंट का मजाक ही बनाया. हालांक‍ि कुछ ने उनके फैशन सेंस की तारीफ भी की. बता दें कि इस लुक में वह फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आई थीं.

Advertisement

ऐश्वर्या ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह ब्यूटी ब्रांड लोरियल के साथ काम करती हैं और यह उनकी ड्यूटी है कि वह इस कंपनी के लिए अपना 100% दें. इस काम में बहुत सारे प्रोफशनल लोग लगे होते हैं जो अपनी क्रिएटिव टीम के साथ काम करते हैं और उन्हें उनके साथ काम करके मजा आता है.

कान में अपने पर्पल लिप्स के लुक पर ऐश्वर्या ने कहा कि ये सिर्फ फैशन की बात नहीं होती है और हर वक्त हम सिर्फ ग्लैमर को प्रोजेक्ट नहीं करते और इसी तरह हर समय फैशन ट्रेंड को फॉलो करना भी जरूरी नहीं होता. उनका कहना है कि इस बात का उनको बखूबी  अंदाजा है क्योंकि वह इस फील्ड में बहुत साल से हैं.

ऐश्वर्या के साथ सरबजीत में सेकेंड लीड में निभा रहीं अदाकारा रिचा चड्ढा ने इस मामले पर बेहतरीन जवाब देते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर मौके पर फिल्म स्टार्स किसी ट्रेंड को फॉलो करें. हम जिस ब्रांड या कंपनी के साथ काम कर रहे हैं उस‍की डिमांड पूरी करना भी हमारे काम का हिस्सा है. इससे भी बड़ी बात यह कि पर्पल, ब्लैक या फिर ब्लू लिपस्टिक ज्यादा अहम है उसका काम. वह एक कंपनी की ब्रांड एंबेडर हैं और वह एक नए लिपकलर को लाॅन्च कर रही थीं बस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement