Advertisement

बन रही राष्‍ट्रीय महिला नीति, हेल्‍थ कार्ड-बीमा समेत होंगे ये फायदे

जल्‍द ही महिलाओं को मोदी सरकार एक सौगात देने जा रही है. ये सौगात होगी हेल्‍थ कार्ड की. खबरों के मुताबिक, ये हल्‍थ कार्ड राष्‍ट्रीय महिला नीति के तहत दिया जाएगा.

महिलाओं को जल्‍द मिल सकती है ये सुविधा महिलाओं को जल्‍द मिल सकती है ये सुविधा

महिलाओं के विकास के लिए अब मोदी सरकार एक ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिसकी आवश्‍यकता हर भारतीय महिला को है. ये होगा हेल्‍थ कार्ड. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब डेढ़ दशक बाद बन रही नई राष्ट्रीय महिला नीति में सरकार ये नया प्रावधान करने जा रही है.

झारखंड में अब एक रुपये में होगी महिला के नाम जमीन की रजिस्ट्री

Advertisement

क्‍या होंगे फायदे
इस हेल्‍थ कार्ड के माध्‍यम से महिलाओं को कई बीमारियों के लिए मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी. इनमें एनीमिया, स्तन कैंसर, ओवरी कैंसर जैसी बीमारियां शामिल होंगी. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों की शुरुआती जांच भी कराई जा सकेगी. साथ ही बीमारियों के इलाज के लिए बीमा दिए जाने की भी बात कही जा रही है.

अब नहीं सहना होगा 'निर्भया' सा दर्द, स्कूलों में आत्मरक्षा सिखाएगी दिल्ली सरकार

आधार से लिंक होगा हेल्‍थ कार्ड
खबरों की मानें तो इस हेल्‍थ कार्ड को आधार से लिंक किए जाने की योजना है. इसका एक फायदा तो ये होगा कि एक ही जगह पर महिलाओं से जुड़ी सभी जानकारियां और आंकड़ें एकत्रित किए जा सकेंगे.

कैंसर किट लाने की तैयारी में चीन, खून की एक बूंद से पता लगेगा कैंसर

Advertisement

क्‍यों बनाई जा रही है नई नीति
साल 2001 में राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण की नीति बनी थी, लेकिन पिछले एक दशक से नई महिला नीति बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए महिलाओं के सशक्तीकरण के मद्देनजर नई नीति बनाने के आदेश दिए. इसके तहत ही अब हेल्‍थ कार्ड लाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement