Advertisement

दिवाली पर जब सुंदर ड्रेस पहनें तो लिपस्टिक किस कलर की लगाएं...

दिवाली पर आप जरूर सब से अलग दिखना चाहेंगी. इसके लिए ट्रेंडी ड्रेस की जरूरत नहीं है बस लिपस्टिक के ये शेड्स ही आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं.

इस दिवाली ट्राई करें लिपस्टिक के ये शेड्स इस दिवाली ट्राई करें लिपस्टिक के ये शेड्स
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा है. इससे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है.

अगर आप त्योहारों पर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऑरेंज, ब्लैक और पर्पल रंग के लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं. आइए जानते हैं सीजन के लेटेस्ट लिपिस्टिक शेड्स के बारे में, जिन्हें लगा कर आप एकदम अलग नजर आएंगी.

Advertisement

Mirrored Nail Paint: फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें मेकअप का ये लुक...

- सुर्ख लाल रंग के लिपस्टिक हर अवसर पर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं, इस रंग का दौर हमेशा बरकरार रहता है.
- ऑरेंज रंग की लिपस्टिक या इससे मिलते-जुलते शेड्स इस सीजन में छाए हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर ड्रेस और गोरी या सांवली हर महिला पर जंचता है.
- ब्राउन रंग की लिपस्टिक चमकते लुक के ऊपर खूब जंचते हैं. कम मेकअप के साथ इसे लगाने से यह आपके लुक को अलग अंदाज देगा.
- पर्पल रंग की लिपस्टिक से होठों को सजा आप इसके साथ मैंचिंग रंग के कपड़े या मिक्स रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. साथ ही इसी रंग का चमकीला आईलाइनर लगाना ना भूलें. यह आपको बोल्ड लुक देगा.
- काले रंग के लिपस्टिक शेड आजकल लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. शाम की पार्टी में आप इसे लगाएं. यकीनन आप भीड़ से अलग नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement