Advertisement

Mirrored Nail Paint: फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें मेकअप का ये लुक...

नेल पेंट मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है. यह आपके लुक को पूरी तरह चेंज करने के लिए काफी होता है तो क्यों न इस फेस्टिव सीजन ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा फ्यूजन मिक्स किया जाए...

मिर्रड नेल पॉलिश मिर्रड नेल पॉलिश
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

नेल ब्रेसलेट्स को आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड माना जा रहा था लेकिन अब कुछ नया है, जिसे ट्राई कर के आप अपने नाखूनों को अलग ही लुक दे सकती हैं.

आजकल फैशन में है मिररड नेल पेंट्स. मिररड नेल्स को 'क्रोम नेल्स' भी कहा जाता है. इसे आजकल लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. इसकी खासियत यह होती है कि इस हाई शाइन नेल पेंट में आप खुद का चेहरा भी देख सकती हैं. इसी कारण इसे मिररड नेल पॉलिश कहा जाता है. यह देखने में मैटेलिक नेल पॉलिश की जैसी होती है लेकिन इसकी शाइन इसे अलग बनाती है.

Advertisement

लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

देखें यह वीडियोः

यह लुक आपको क्रोम नेल पॉलिश, मैटेलिक नेल रेप्स या फिर पिंगमेंटेड पॉउडर से मिल सकती है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं नाखूनों पर पॉउडर लगाया जा रहा है, जिससे नाखून में चमक आ रही है. तो आप भी आपने नाखूनों का कुछ नया लुक दें और ट्राई करें मिररड नेल पेंट्स.

साभार: Instagram

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement