Advertisement

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अपने शैंपू में मिलाएं...

अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, आपके किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जिसको शैंपू में डालने से आपकी डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी.

डैंड्रफ से कैसे छुटकारा पाएं डैंड्रफ से कैसे छुटकारा पाएं
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

क्या आपने डैंड्रफ साफ करने के सभी तरीके अपना लिए हैं. लेकिन फिर भी आपको इससे छुटकारा नहीं मिल रहा. हम आपके किचन में मौजूद ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे शैंपू में मिलाने से आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

- अपने शैंपू में चुटकी भर नमक मिलाएं और उसे अपने स्केल्प पर लगाएं.
- जब बाल गीले हों तभी आप यह काम करें. फिर 5 से 10 मिनट तक इसे अपने स्केल्प पर मलें. इसके बाद अपने बाल को धो लें.

Advertisement

अगर सर्दियां आते ही आपके होंठ भी फटने लगते हैं तो ये है बेमिसाल उपाय

- सिर में नमक ना रह जाए इसलिए थोड़ा और शैंपू लगा के बाल धो लें.
- अगर आपके सिर में नमक रह जाएगा तो इससे बालों को नुकसान पहुंचेगा और बाल भी झड़ने लगेंगे. इसलिए बालों में से पूरा नमक साफ कर लें.

शैंपू में नमक मिलाने के फायदे:
- नमक की सख्त बनावट डेड स्किन को साफ कर देता है. ऐसा सिर्फ शैंपू लगाने से नहीं हो पाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement