Advertisement

इन 5 वजहों से कड़वे रिश्ते को भी ढोती हैं लड़कियां

कई बार हमारा रिश्ता उस तरह से आगे नहीं बढ़ पाता है जैसा हम सोचते हैं. लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव के चलते रिश्ता बोझ लगने लग जाता है.

कहीं आपका रिश्ता भी तो बोझ नहीं बन गया? कहीं आपका रिश्ता भी तो बोझ नहीं बन गया?
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

आखि‍र हम किसी से क्यों जुड़ते हैं...? क्यों किसी से जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं? क्यों उससे भी ऐसा ही कोई वादा लेते हैं?

खुशियों की तलाश ही हमें किसी के करीब लाती है. हम सभी को अपनी जिंदगी में किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जो हमें दिल की गहराई से प्यार करे. हमारी परवाह करे. हमारे लिए सोचे.

Advertisement

लेकिन कई बार हमारा रिश्ता उस तरह से आगे नहीं बढ़ पाता है जैसा हम सोचते हैं. लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव के चलते रिश्ता बोझ लगने लग जाता है.

बावजूद इसके ज्यादातर लड़कियां इस रिश्ते से अलग होने के बजाय इसे ढोती रहती हैं और ऐसा करने के पीछे उनके पास तमाम वजहें भी होती हैं. ये हैं वो वजहें...

1. ज्यादातर मौकों पर लड़कियां ऐसे रिश्ते को इसलिए ढोती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये शख्स उनका पहला प्यार है और वो अपने पहले प्यार को किसी हालत में नहीं छोड़ सकतीं. दरअसल, वो इस रिश्ते को इस कदर अपने अंदर बसा चुकी होती हैं कि उन्हें अलग होने से डर लगने लगता है और वो इस बोझ को ढोने में ही कंफर्टेबल हो जाती हैं.

2. कई बार लड़कियां ऐसे रिश्ते को ये सोचकर ढोती हैं कि एक न एक दिन तो सबकुछ ठीक हो ही जाएगा. उन्हें लगता है कि वो अभी शांत रह लेंगी तो बाद में सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement

3. बहुत से मौकों पर लड़कियों को लगता है कि लाख बुराई के बावजूद किसी को छोड़ देना ठीक नहीं है. उनके सामने इंसानियत का सवाल खड़ा हो जाता है और वो अलग नहीं हो पाती हैं.

4. ज्यादातर लड़कियां सोचती हैं कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बहुत कुछ इंवेस्ट किया है. ऐसे में इतनी दूर आकर पीछे हटने में समझदारी नहीं है. यही सोच उन्हें इस कड़वे रिश्ते से निकलने नहीं देती है.

5. लोगों की सोच का डर एक बहुत बड़ी वजह है जिसके चलते एक लड़की रिलेशनशिप में सौ बुराइयों के बावजूद लड़के से अलग नहीं हो पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement