Advertisement

हम सभी ने अपने बेस्ट फ्रेंड से बोले होंगे ये 7 झूठ

हम सभी अपनी जिंदगी में दोस्त तो बहुत बनाते हैं लेकिन हमारा बेस्ट फ्रेंड तो एक ही होता है. जिससे हम वो सारी बातें शेयर करते हैं जो किसी और से नहीं कर पाते लेकिन कई मौकों पर हम उस खास दोस्त से भी झूठ बोलने को मजबूर हो जाते हैं.

हम सभी बोलते हैं ये झूठ हम सभी बोलते हैं ये झूठ
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

क्या आप ये दावा कर सकते हैं कि आपने अपने बेस्ट फ्रेंड से कभी कोई झूठ नहीं बोला? शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ऐसा नहीं किया हो. हम सभी कभी न कभी तो ऐसा करते ही हैं. कई बार ये झूठ मस्ती-मजाक में बोले जाते हैं तो कई बार किसी गंभीर बात को छिपाने के लिए.

आप चाहे कोई भी दलील दे दें, सच्चाई यही है कि झूठ बोलना गलत है. झूठ चाहे किसी भी वजह से बोला गया हो कभी न कभी सामने आ ही जाता है और उस समय स्थिति को संभाल पाना काफी मुश्क‍िल हो जाता है. ऐसे में कोशिश कीजिए कि आपको झूठ न बोलना पड़े, खासतौर पर उन लोगों से जो आप पर भरोसा करते हैं. ये कुछ ऐसे ही झूठ हैं जो हममें से ज्यादातर लोग अपने सबसे करीबी दोस्त से बोलते हैं.

Advertisement

1. हम कई बार अपने दोस्तों की कुछ ऐसी तस्वीरें खीच लेते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आतीं. कई तस्वीरें बेहद अजीब होती हैं तो कई अजीबोगरीब स्थि‍ति में ली गई होती हैं. हमारे दोस्त हमें उन तस्वीरों को डिलीट करने के लिए कहते हैं और हम उन्हें झूठ बोल देते हैं की डिलीट कर दी. यूं तो ऐसे काम सिर्फ मस्ती के लिए किए जाते हैं लेकिन झूठ तो झूठ ही है. है न...!

2. जरूरी तो नहीं कि दोस्त की पसंद, आपकी भी पसंद हो. कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने दोस्त का पार्टनर पसंद नहीं आता है लेकिन दोस्त को बुरा न लगे, ये सोचकर हम दिल की बात कह नहीं पाते हैं और उससे झूठ बोलते हैं.

3. कई बार ऐसा होता है कि आप और आपके दोस्त को कहीं घूमने जाना होता है और आपका दोस्त ये तय ही नहीं कर पा रहा होता कि उसे क्या पहनना है. कुछ देर बाद वो एक ऐसी शर्ट पहनकर आ जाता है जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं आती. पर आपको और देर न हो, ये सोचकर आप उसे बोल देते हैं कि वो एकदम परफेक्ट लग रहा है.

Advertisement

4. कई बार आपका दोस्त ज्यादा ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसा बोल जाता है जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होती. कई बार वो हंगामा भी खड़ा कर देता है. पर अगली सुबह उसके पूछने पर आप उसे कुछ भी नहीं बताते.

5. कई बार आपके दोस्त की जिंदगी में कुछ ऐसे पल आ जाते है जब आपको उसे संभलाना पड़ता है. आपको पता होता है कि इस परेशानी से निकल पाना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी आप उसे चि‍ंता नहीं करने की सलाह देते रहते हैं.

6. बहुत बार ऐसा होता है कि हम दोस्तों से कहते हैं कि 'मैं बस निकल गया हूं और 5 मिनट में पहुंच जाऊंगा' लेकिन ऐसा होता नहीं है और हम घंटों उन्हें इंतजार करवाते हैं.

7. हमारे दोस्तों में कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो अपने हेल्थ को लेकर बहुत फिक्रमंद होते हैं. वो कुछ भी खाने से पहले दस बार सोचते हैं. ऐसे में हम कई बार उन्हें झूठ बोलकर हाई कैलोरी डाइट खि‍ला देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement