Advertisement

क्या वाकई एक बच्चे के आ जाने से जिंदगी संवर जाती है?

आपने अपने घर में भी बूढ़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि बच्चे के जन्म के साथ ही शादी का रिश्ता और मजबूत हो जाएगा. पर क्या आपने कभी इसके कारण जानने की कोशिश की है...

क्या वाकई एक बच्चा आपकी जिंदगी बदल देता है? क्या वाकई एक बच्चा आपकी जिंदगी बदल देता है?
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

आंकड़ों की मानें बच्चे के जन्म के साथ ही शादीशुदा जिंदगी में ज्यादा स्टेबिलिटी आ जाती है. जिन मुद्दों पर शादी के बाद दो लोगों के बीच अक्सर बहस हो जाती थी, बच्चे के जन्म के साथ वो मुद्दे कहीं खो जाते हैं.

आपने अपने घर में भी बूढ़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि बच्चे के जन्म के साथ ही शादी का ये रिश्ता और मजबूत हो जाएगा. पर क्या आपने कभी इसके कारण जानने की कोशिश की है?

Advertisement

अगर आपको भी लगता है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी सही चल रही है और आप अभी फैमिली प्लान कर सकते हैं तो डरें नहीं. हो सकता है कि बच्चे के आ जाने से आपकी जिंदगी और बेहतर हो जाए.

1. बच्चे को भी चाहिए परिवार का प्यार और दुलार
बच्चे को भी घरवालों और खासतौर पर अपने पेरेंट्स का प्यार चाहिए होता है. बच्चे को प्यार और दुलार देने के लिए पति-पत्नी को भी करीब आना पड़ता है. ताकि उसे एक खुशहाल माहौल मिल सके. मां और पिता दोनों का प्यार एकसाथ मिल सके. इस तरह से एक बच्चा पति-पत्नी को दूर नहीं बल्क‍ि करीब लाने का काम करता है.

2. बच्चे को होती है साथ की जरूरत
एक बच्चे को जिंदगी के हर कदम पर अपने पेरेंट्स का साथ चाहिए होता है. ऐसे में माता-पिता का साथ भी लंबे समय तक बना रहता है.

Advertisement

3. घंटो का साथ
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि बच्चे का लालन-पालन कर पाना सिंगल पेरेंट के लिए बहुत मुश्क‍िल है . ऐसे में बच्चे के बहाने ही सही पति-पत्नी भी कुछ वक्त साथ बिता पाते हैं.

4. जुड़ाव
एक बच्चे के आ जाने के बाद मां-बाप भी उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. इस दौरान उन्हें भी एक-दूसरे से एक खास जुड़ाव का एहसास होता है. इस दौरान एक-दूसरे के लिए की गई छोटी-छोटी कोशिश पति-पत्नी को और करीब लाने का काम करती है.

5. बच्चे के बहाने ही बहुत सी बातें
बच्चे की देखभाल के बहाने ही पति-पत्नी कई तरह की बातें शेयर करते हैं. उनके बीच कम्यूनिकेशन स्ट्रॉग होता है और इसी के साथ ही उनका रिश्ता भी मजबूत होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement