Advertisement

हर हार-जीत में पापा हमेशा रहे मेरे साथ...

एक पिता और उसके बच्चे का रिश्ता बहुत खास होता है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुशकिल होता है लेकिन आज 'फादर्स डे' के मौके पर पेश हैं कुछ बातें अनकही सी...

Happy Father's Day Happy Father's Day
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बचपन से ही मैंने हमेशा अपने पापा के साथ ज्यादा कंफर्ट और बॉन्डिंग महसूस की. ऐसा नहीं था कि मम्मी मुझे प्यार नहीं करती थीं लेकिन पापा के साथ जो दिल का कनेक्शन था वो मम्मी के साथ कभी नहीं बन पाया. हां कह सकते हैं कि बेटियों का जुड़ाव पिता के साथ ज्यादा होता है.

पापा एक ऐसा शब्द जिसमें शायद दुनिया की सारी ताकत समाई है, जिनके पास अपने बच्चे की हर उलझन का जवाब है जो दुनिया की हर परेशानी से लड़कर आपकी खुशी को बनाए रखते हैं वो पापा ही तो हैं. मैंने बचपन से कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया कि पापा से कुछ कहूंगी तो डांट पड़ेगी. पापा हमेशा से मेरे साथ-साथ चले और मैं कह सकती हूं कि मेरे इस सफर को सुहाना बनाने के लिए उन्होंने हर तरह से मेरा साथ दिया.

Advertisement

आज जब मैं शादी के लायक हो गई हूं (जैसा कि सोसाइटी को लगता है) तो मेरी कसौटी पर कोई खरा ही नहीं उतरता. ऐसा क्यों है पता नहीं पर मैं बस ये चाहती हूं कि मेरा हमसफर मेरे पापा जैसा हो समझदार, केयरिंग और मेरे हर अच्छे-बुरे में मेरे साथ खड़ा रहने वाला. शादी के मामले में भी पापा ने मुझे कभी भी कुछ नहीं कहा बस इतना कि तुम्हें जो अच्छा लगे तुम वो करो. कितना अच्छा लगता है न पापा के साथ ऐसा दोस्ताना होना.

पर शायद कई लोगों को मेरी ये बातें फिल्मी लग सकती हैं क्योंकि हर किसी ने पापा का ऐसा रूप नहीं देखा होता. कड़क मिजाज, समय के पाबंद और खमोश रहने वाले पापा वाली छवि आज भी हमारे समाज के एक बड़े हिस्से में देखने को मिल जाएगी. पापा का ऐसा स्वभाव क्यों हुआ ये जानने की किसी ने कोशिश नहीं की पर हां उनके इस व्यवहार पर सवाल सबने उठा दिए. हर पापा प्यार से भरे हुए हैं बिलुकल मां के ममता भरे दिल की तरह, बस हम ही उनके उस मुलायम से एहसास को छूने की कोशिश नहीं करते.

Advertisement

आइए जानें, पापा के साथ कैसे बनाएं अपने रिश्ते को मजबूत और दोस्ताना...

1. पापा के साथ खूब समय बिताएं
मैं जब छोटी थी तो पापा के ऑफिस से आने का इंतजार बेसर्बी करती थी जैसे कि हर बच्चा करता है और उनके आते ही धमाचौकड़ी मचाने लगती थी. पापा के साथ बिताया हर पल मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट लम्हा है. अगर आपके पापा थोड़े शांत और कड़क हैं तो उनके साथ खूब समय बिताएं और उन्हें उनकी मौजूदगी का एहसास दिलाएं. यकीन मानिए आप जल्द ही उनके साथ अपने रिश्ते में बदलाव महसूस करेंगे.

2. हर बात करें उनसे शेयर
मुझे ऐसा कोई वाकया याद नहीं जब मैं अपना कोई सीक्रेट मम्मी से शेयर किया हो क्योंकि पापा के कान में धीरे से अपनी बात कहना मुझे बहुत अच्छा लगता था. पापा के साथ जब अपनी उलझने बंटना शुरू किया तो जिंदगी हमेशा सुलझी हुई सी लगी. मेरे पापा मेरे बेस्ट बडी बन गए हमेशा के लिए. इसलिए आप भी अपने पापा को अपनी डायरी बना लें जहां पर आपका लिखा हर लफ्ज महफूस रहेगा. उनके साथ उनके स्ट्रगल के दिनों की बातें करें सच मानिए आपको जिंदगी के सबसे बड़े लैशन वहीं से सीखने को मिलेंगे.

3. उन्हें उनके खास होने का एहसास दिलाएं
मुझे लगता है कि पापा को ये कहना कि मैं आपसे बहुत प्यार करती या करता हूं दुनिया का सबसे कठिन काम होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने पापा के साथ ऐसा कंफर्टजोन बनाया ही नहीं कि उनसे प्यार भरी बातें कर सकें या उनके खास होने का एहसास करा सकें. इसलिए अब से आदत डालें कि हर खास मौके पर या बेमौके बिन बात ही पापा को ये उनके खास होने का एहसास कराएंगे.

Advertisement

इन्हीं कुछ बातों को ध्यान में रखकर अगर हम जिंदगी के सबसे खास रिश्ते को संभालकर चलें तो पापा से कुछ भी कहना आसान हो जाएगा. क्योंकि एक पिता के लिए उसके बच्चों की खुशी से ज्यादा कुछ महत्वपूर्ण नहीं होता.

ऐसे ही कुछ वीडियो यहां देखें जो Father's Day पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

क्योंकि हर पापा में एक हीरो छिपा है और असल जिंदगी के हीरो तो वहीं हैं...

एक पिता ही जिंदगी के हर कष्ट को सहकर अपने बच्चों का भविष्य बना सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement