Advertisement

पार्टनर की फ‍िजूलखर्ची से हैं परेशान, तो ये उपाय आएंगे काम...

अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी शॉपिंग के नाम पर कुछ ज्यादा ही फ‍िजूलखर्ची करती हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं. जानिये कैसे...

Shopping Shopping
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

लड़कियों को शॉपिंग का बहुत शौक होता है. पर इस शौक को पूरा करना कई बार पति की जेब पर भारी पड़ता है. कई बार तो ऐसा होता है कि वो शॉपिंग के नाम पर फिजूलखर्ची कर आती हैं. इस बात पर कई बार पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक वाली स्थ‍िति भी बन जाती है.

शॉपिंग करने में कोई बुराई नहीं है, पर इस शौक को पूरा करने में अगर घर का बजट खराब हो जाए, तो रिश्तों में तनाव आना लाजमी है.

Advertisement

यहां हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी की फिजूलखर्ची को कंट्रोल कर सकते हैं...

इन 5 भारतीय शहराें में जाएं तो घूमने के साथ खूब खरीदारी भी करें

कई सारे ऑपशन दें
जब भी शॉपिंग की बात आए, अपनी पत्नी के सामने कई विकल्प रखें. उनसे कहें कि तुम या तो शॉपिंग कर लो, या मूवी देख लेा. या कहीं घूमने चल लो. इतने सारे विकल्पों के बीच वो शॉपिंग काे संभवत: भूल जाएगी.

बजट की याद दिलाएं
शॉपिंग या ज्यादा खर्च की वजह से झगड़ा करने से बेहतर है कि अपने साथी को घर के बजट के बारे में याद दिलाया जाए. उन्हें आने वाले समय के लिए बचत करने की सलाह दें.

पत्नी को समय दें
अकेलापन महसूस करने वाली महिलाएं ज्यादा शॉपिंग करती हैं. दरअसल, इसके जरिये वो खुद को बीजी रखने की कोश‍िश करतेी हैं. ऐसे में यदि आप उनके लिए समय निकालेंगे तो हो सकता है कि वो शॉपिंग करने न जाए.

Advertisement

रोमैंटिक डेट पर ले जाएं
रोमैंटिक डेट के नाम पर पत्नी 100 फीसदी शॉपिंग से पीछे हट जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement