इन 5 भारतीय शहराें में जाएं तो घूमने के साथ खूब खरीदारी भी करें

शॉपिंग के लिए जिस तरह से विदेश के बहुत सारे डेस्टिनेशन मशहूर हैं, उसी तरह भारत के कुछ चुनिंदा शहर भी अपनी कारगरी और प्रसिद्ध चीजों के लिए देश-विदेश में जाने जाते हैं...

Advertisement
शॉपिंग के लिए मशहूर हैं भारत के ये शहर शॉपिंग के लिए मशहूर हैं भारत के ये शहर
मोहम्मद वक़ास
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

भारत घूमने फिरने वालों के बीच देश ही नहीं विदेश में भी बहुत मशहूर है. यहां कर रंग-बिरंगी संस्‍कृति और परिवेश पर्यटकों को लुभाने के लिए काफी है. घूमने निकले हैं और उस जगह की प्रसिद्ध चीजों को देखना और उनकी खरीदारी करना हर किसी को पसंद होता है. 

शॉपिंग के लिए जिस तरह से विदेश के बहुत सारे डेस्टिनेशन मशहूर हैं, उसी तरह भारत के कुछ चुनिंदा शहर क्राफ्ट, लकड़ी के बर्तनों, हैंडमेड कपड़ों, पेंटिग्‍स, ज्‍वैलरी आदि की कारगरी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

Advertisement

हर साल लाखों की तादाद में लोग भारत घूमने आते हैं जिनमें से अधिकतर लोग यहां मिलने वाली चीजों की शॉपिंग करने आते हैं. अगर आप भी घूमने के साथ ही शॉपिंग का प्‍लान बना रहे हैं तो भारत के इन 5 मशहूर शॉपिंग डेस्टिनेशन के बारे में एक बार जरूर जान लें...

दिल्‍ली
दिल्‍ली को दिलवालों के शहर के नाम से जाना जाता है और यह शहर अपने खानपान के अंदाज के लिए भी मशहूर है. शॉपिंग के लिए यहां की स्‍ट्रीट मार्केट जैसे सरोजनी मार्केट, लाजपत नगर, जनपथ, करोल बाग, कमला मार्केट आदि बहुत फेमस हैं. अगर आप ब्रांड पहनना पसंद करते हैं तो यहां कई बड़े मॉल भी हैं जहां आराम से बढ़‍िया शॉपिंग का मजा ले सकते हैं. दिल्‍ली आए हैं तो यहां का लजीज जायका चखना न भलें.

Advertisement

मुंबई
सपनों की नगरी मुंबई में आपको फिल्मी सितारे देखने के अलावा शॉपिंग करने में भी बहुत मजा आएगा. दिल्‍ली की ही तरह यहां भी स्‍ट्रीट शॉपिंग करने का क्रेज लोगों के बीच बहुत ज्‍यादा है. कोलाबा मार्केट, जावेरी मार्केट, लिंकिंग रोड आदि ऐसे ही कुछ मशहूर बाजार हैं. यहां से आप कपड़ों, एंटीक पीसेज, इलेक्ट्रॉनि‍क, ज्‍वैलरी आदि की शॉपिंग कर सकते हैं. मुंबई आए हैं तो शाम का लुफ्त उठाने के लिए चौपटी और कोलाबा जाना न भूलें.

कोलकाता
अपने कल्चर और संगीत के लिए मशहूर यह बांग्ला सिटी आपको बहुत आकर्षित करेगी. कोलकाता घूमने आने वालों में विदेशी पर्यटकों की एक बड़ी संख्‍या है. आपको यहां आकर अपनी पॉकेट ज्‍यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी क्‍योंकि शॉपिंग से लेकर स्‍वादिष्‍ट खाना चखने तक, सब कुछ आपको यहां बहुत कम दाम में मिल जाएगा. संगीत के साथ ही यहां का हैंडीक्राफ्ट भी बहुत मशहूर है. यहां के लड़की के बर्तन और सजावटी सामान जरूर लेकर आएं.

वाराणसी
वाराणसी को काशी और बनारस के नाम से भी पुकारा जाता है. यहां के 80 घाट और वहां हर शाम होने वाली भव्‍य आरती के दर्शन करने के लिए न जाने कितने लोग इस पावन नगरी में पधारते हैं. घर में शादी हो और बनारसी साड़ी का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सिल्‍क के कपड़ों और बनारसी साड़ि‍यों के लिए यह शहर काफी मशहूर है. यहां मिलने वाला पान और जलेबी-रबड़ी खाना न भूलें.

Advertisement

जयपुर
रंगीले राजस्‍थान का चमकीला शहर जहां का हर रंग गुलाबी है. राजस्‍थान घूमने आने वाले लोगों की लिस्‍ट में जयपुर सबसे ऊपर होता है. यहां मिलने वाली कठपुतलियां पर्यटकों को खासतौर पर अपनी ओर खींच लाती हैं. लहरिया प्रिंट की साड़ी और बांधनी के दुप्‍पटे भी यहां की खासियत हैं. जयपुर घूमने आएं है तो लाख की चूडि़यां और चांदी की ज्‍वैलरी की खरीदारी करना न भूलें. साथ ही राजस्‍थानी खाने का स्‍वाद भी जरूर चखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement