Advertisement

इस कारण महिलाओं में बढ़ता जा रहा है सिंगल रहने का ट्रेंड

क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है आखिर महिलाओं में अकेले रहने का चलन इतना आम क्यों होता जा रहा है?

Representational Photo Representational Photo
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पिछले कुछ सालों में महिलाओं की सोच में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. जहां पहले की महिलाएं शादी को जीवन का एक जरूरी हिस्सा समझती थीं. वहीं आज की महिलाएं अकेले रहने में यकीन रखती हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है आखिर महिलाओं में अकेले रहने का चलन इतना आम क्यों होता जा रहा है? आइए जानें इसके पीछे के कारण...

Advertisement

आजादी खोने का डर

हमारे समाज के ज्यादातर घरों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर ज्यादा प्रतिबंध लगाया जाता है और हर चीज पुरुषों के मुताबिक होती है. ऐसे माहौल में महिलाओं को अपनी आजादी खोने का डर रहता है. यही वजह है कि अब महिलाएं सिंगल रहने पर ज्यादा यकीन रखती हैं. क्योंकि समय बदल रहा है अब महिलाएं पुरुषों के पीछे नहीं बल्कि उनसे कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हैं.

झगड़ते समय पार्टनर से कहीं आप तो नहीं बोलते ये बातें?

मिस्टर राइट की तलाश

जीवन में सफलता प्राप्त करने के बाद अपने मिस्टर राइट से महिलाओं की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही रहती हैं. वो जल्दी किसी लड़के से संतुष्ट नहीं होती हैं. अपने लेवल का लड़का ना मिलने के कारण महिलाएं अकेले रहती हैं. हालांकि कुछ महिलाएं फैमिली के प्रेशर में आकर खुद से कम सफल लड़के से शादी कर लेती हैं.

Advertisement

दिल टूटने का डर

रिश्ता नया हो पुराना हर रिश्ते में वो समय जरूर आता है जब पार्टनर्स के बीच किसी ना किसी बात पर अनबन हो जाती है. धीरे-धीरे ये अनबन गंभीर लड़ाई का रूप ले लेती है. जिस कारण रिश्ते में दरार पड़ने लगती है और एक खूबसूरत रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. रिश्ता टूटने के डर से कुछ महिलाएं सिंगल ही रहना पसंद करती हैं.

 जब पड़ने लगे रिश्ते में दरार, तो ऐसे कराएं पार्टनर को प्यार का अहसास

पैरेंट्स की जिम्मेदारी

आज की महिलाएं शादी करने से ज्यादा अपने बूढ़े माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने को ज्यादा तवज्जो देती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर माता-पिता को अकेले छोड़ने का डर उन्हें शादी का निर्णय लेने से रोकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement