Advertisement

...तो इसलिए कोई लड़की नहीं करना चाहती आपको डेट

लड़कियां जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करतीं और आज के समय में जबकि ज्यादातर लड़कियां आत्मनिर्भर हैं तो उन्हें इंप्रेस कर पाना और मुश्क‍िल है.

आख‍िर क्यों अकेले हैं आप? आख‍िर क्यों अकेले हैं आप?
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाह रहे हैं तो एक बात समझ लीजिए कि किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए कोई तय नियम नहीं हैं. पर ये जरूर है कि अपनी कुछ आदतों को बदलकर आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं.

लड़कियां जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करतीं और आज के समय में जबकि ज्यादातर लड़कियां आत्मनिर्भर हैं तो उन्हें इंप्रेस कर पाना और मुश्क‍िल ही है. पहले के समय में जहां ज्यादातर शादियां घर-परिवार देखकर कर दी जाती थीं वहीं आज के समय में घर-परिवार के साथ लड़के की सोशल लाइफ, अर्निंग सोर्स, लुक्स, इंटेलिजेंस और व्यवहार भी बहुत मायने रखता है.

Advertisement

तो दोस्तों, अगर आप अब तक ये नहीं समझ पाए हैं कि कोई लड़की आपके साथ डेट पर क्यों नहीं जाना चाहती तो हो सकता है कि आपकी अप्रोच और प्रेजेंस में कोई कमी रह गई हो. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि वे कौन सी बातें हैं जिनके चलते कोई भी लड़की आपके साथ डेट पर नहीं जाना चाहती.

1. कहीं ऐसा तो नहीं कि आप हर बात का गलत मतलब निकाल लेते हैं. अगर कोई लड़की आपके साथ हंस-बोल रही है तो इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं कि वो आपसे प्यार करती है. ज्यादातर सिंगल पुरुष लड़की के हंसने-बोलने का गलत अर्थ निकाल लेते हैं.

2. कहीं आपके जोक मूर्खतापूर्ण तो नहीं होते. ज्यादातर पुरुष अश्लील जोक सुनाना पसंद करते हैं. हो सकता है कि आपके साथ बैठी लड़की को आपके ऐसे मजाक असहज कर दें. ऐसे में बेकार के जोक्स सुनाना बंद कर दें.

Advertisement

3. अगर आपकी बातों से लड़की को ये एहसास हो जाए कि आप शारीरिक संबंधों के प्रति बहुत उतावले हैं तो भी वो आपसे कन्नी काट सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं आपके प्रति उसकी सोच पर भी बुरा असर ही पड़ेगा.

4. कहीं आप अस्त-व्यस्त तो नहीं रहते? अगर हां तो शायद ही कोई लड़की आपको पसंद करे. ज्यादातर लड़कियां लुक्स के साथ कोई समझौता नहीं करतीं.

5. कहीं आपकी बातों से ये तो नहीं झलकता कि आप बहुत घमंडी हैं और सिर्फ अपनी ही चलाना चाहते हैं. अगर हां तो यकीन कीजिए किसी लड़की के साथ डेट पर जाना आपके लिए पहाड़ तोड़ने जितना ही कठिन काम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement