Advertisement

प्रदूषण से 40% तक बढ़ गए हैं गले और सांस की तकलीफ के मरीज...

बंद नाक और गले में खराश यूं तो जुकाम के लक्षण होते हैं लेकिन आप दिल्ली या फिर उसके आसपास के एरिया में रहते हैं तो ये समस्या यहां फैले वायु प्रदूषण की वजह से भी हो सकती है...

गले और नाक का इंफेक्शन वायु प्रदूषण की वजह से भी हो सकता है. गले और नाक का इंफेक्शन वायु प्रदूषण की वजह से भी हो सकता है.
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और हवा में हल्की ठंडक घुलने लगी है. इस मौसम में जुकाम-खांसी हो जाना बहुत आम बात है. लेकिन आप दिल्ली में रहते हैं तो यह आपके लिए सीरियस बात हो सकती है.

दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जहर के कारण लोगों में दमा, अस्थमा और लंग्स की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सब्यसाची सक्सेना का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में नाक और गले के इंफेक्शन से पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

Advertisement

आइए जानें, वायु प्रदूषण से होने वाले गले और नाक के इंफेक्शन के क्या हैं लक्षण और इससे बचने के उपाय...

वायु प्रदूषण से होने वाले गले-नाक इंफेक्शन के लक्षण
1. नाक में जलन
2. गले में जलन, सूखापन और खांसी
3. सांस का फूलना, सीने में जलन

ये चीजें खाएंगे तो दिल्ली के प्रदूषण से बचे रहेंगे...

कैसे करें बचाव...
1. गले और नाक में इंफेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह से एंटी-एलर्जिक और एंटी-बॉयोटिक दवा लें.
2. घर से बाहर निकलते समय फिल्टर मास्क पहनकर निकलें.
3. घर और ऑफिस में हो सके तो एसी की ठंडक से बचें.
4. बाहर से आने पर हाथ-पैर और मुंह अच्छी तरह धुलें.
5. वॉक में जाने से बचें और घर पर ही हल्का वर्कआउट करें.
6. घर के खिड़की-दरवाजे अच्छी तरह बंद रखें.

Advertisement

घरेलू नुस्खों का भी सहारा लें...
1. शहद और अदरक की चाय पिएं. ये आपके लंग्स और ब्लड को साफ करने का काम करेगी साथ ही इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाएंगी.
2. नाक और गले की सूजन से बचने के लिए गरम पानी पिएं.
3. अगर आप स्टिम ले रहे हैं तो पानी में यूकेल्पिटस ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें.

हालांकि डॉक्टर सब्यसाची सक्सेना का कहना है कि कोई भी दवाई बिना परामर्श के न लें और अगर तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो तुरंत हॉस्प‍िटल में चेकअप कराएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement