Advertisement

मां के प्यार जितना ही जरूरी है पिता का प्रेम

फादर्स डे के मौके पर एक सर्वे में कहा गया है कि एक बच्चे के स्वस्थ विकास के लिए मां का प्यार के जितना ही पिता का प्रेम भी जरूरी है.

Father's Day Father's Day
वन्‍दना यादव
  • लंदन,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

दुनिया भर में आज 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है पिता के त्याग, प्यार और समर्पण को समर्पित यह दिन हर पिता और उसके बच्चों के लिए खास है. रिलेशनशि‍प को लेकर होने वाले स्टडीज में अक्सर ही माता-पिता और बच्चों से जुड़े तथ्य पेश किए जाते रहे हैं. हाल ही में हुए ऐसे ही एक सर्वे का मानना है कि एक बच्चे के स्वस्थ विकास के लिए मां का प्यार जितना ही पिता का प्रेम भी जरूरी है.

Advertisement

शोध के लिए करीब 10,000 बच्चों का अध्ययन करने के बाद यह नतीजा निकाला गया है कि कम प्रेम करने वाले या बच्चों से कटकर रहने वाले पिता का यह बर्ताव बच्चों के दिमागी विकास और उनके भविष्य पर गहरा असर डालता है. एेसे बच्चे रिश्तों को लेकर हमेशा भावुक और असु‍रक्षि‍त महसूस करते हैं.

‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, दुनिया में किए गए 36 अनुसंधानों का विश्लेषण करने के बाद उन्होंने निष्कर्ष निकला कि पिता का प्यार बच्चों के लिए माता के प्रेम जितना ही महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि 'फादर्स डे' हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement