Advertisement

हार्ट अटैक का खतरा 50% बढ़ा देती हैं पेनकिलर दवाएं

एक हालिया शोध की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, पेनकिलर दवाओं का होता है हृदय पर गंभीर असर. पढ़ें पूरी खबर

Represenataional image Represenataional image
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

अगर आप छोटे-मोटे दर्द के लिए भी पेनकिलर दवाएं खा लेते हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दर्द निवारक दवाएं दिल के दौरे का खतरा 50 फीसदी तक बढ़ा देती हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार पेनकिलर्स की ज्यादा खुराक एक सप्ताह के भीतर ही दिल को कमजोर बना देती हैं.

4,50,000 मरीजों पर आधारित कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मोंनटेरियल के शोधकर्ताओं के मुताबिक दवाओं से दिल की बीमारी का खतरा लगभग 24 से 48 फीसदी तक बढ़ जाता है. जबकि पेनकिलर्स का सेवन कम या नहीं करने वाले लोगों में हार्ट अटैक का जोख‍िम 1/5 होता है.

ऐसी हवा में सांस लेने से भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें कैसे...

बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के असोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर माइक कैनाप्टन ने कहा कि दवाओं के इस्तेमाल से खून की रचना में बदलाव आने लगता है, खून में थक्का बनने लगता है और प्लेटलेट्स की मात्र प्रभावित होती है. इससे दिल पर जोर पड़ता है और ठीक से काम नहीं कर पाता. आर्टरीज में कसाव पैदा होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

Advertisement

कैंसर किट लाने की तैयारी में चीन, खून की एक बूंद से पता लगेगा कैंसर

शोधकर्ताओं ने मरीजों पर एक ‘मेटा-एनेलिसिस’ की और ये पाया कि 446,763 लोगों में से 61,460 लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए क्योंकि ये नियमित रूप से दर्द निवारक दवाओं का सेवन करते थे. उन्होंने कहा कि ड्रग्स पर ये उनका अब तक का सबसे बड़ा शोध है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को इन दवाओं को खरीदने से पहले इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement