Advertisement

ट्रेकिंंग के लिए ये हैं दुनिया की बेहतरीन जगह

दुनिया के ये चार ट्रेक्स ट्रेकिंग का शौक रखने वालों को दीवाना कर देंगे. यहां पर आपको प्राकृतिक रंगों की उम्दा झलक देखने को मिलेगी.

दुनिया के 4 बेहतरीन ट्रेक्स दुनिया के 4 बेहतरीन ट्रेक्स
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

ऊंचे पहाड़ों, चोटियों और दर्रों पर घूमने का शौक है. उन प्राकृतिक नजारों को देखना चाहते हैं ज‌िन्हें अपनी आंखों से भी देखने पर यकीन नहीं होता. जानिए दुनिया की ऐसी 4 शानदार चोटियों के बारे में:

चादर ट्रैक -

कहां: लद्दाख, भारत
क्या है खास: चादर ट्रैक लद्दाख के जंस्कार इलाके में मौजूद है. ये दुनिया का इकलौता ऐसा पहाड़ी ट्रैक है, जहां लगातार आपको जमी हुई नदी के ऊपर चलना होता है. बर्फ से अटे होने के कारण इसको चादर कहा जाता है. यहां से वो पहाड़ी नजारे देख सकते हैं, जिनको आपने सोचा भी नहीं होगा. बर्फ से लदे पहाड़ और नदी को देखना चाहते हैं तो जनवरी से फरवरी के दौरान जाइए, बस सर्दी से बचने का खास इंतजाम रखिएगा.

Advertisement

टोरेस डेल पेन -

कहां: चिली, दक्षिणी अमेरिका
क्या है खास: 100 किमी लंबे इस सफर में आपको खूबसूरत ग्लेशियर , झील, बर्फ से लदे पहाड़ देखने को मिलेंगे. इसके अलावा वाइल्ड लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. नवंबर से अप्रैल के बीच का वक्त यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा है. हालांकि बदलता मौसम यहां की सबसे बड़ी समस्या है, जो कभी भी खराब हो जाता है.

वेस्ट लैंड नेशनल पार्क -

कहां: न्यूजीलैंड
क्या है खास: इस को दुनिया की सबसे खूबसूरत लैंड्स्केप में से एक गिना जाता है. न्यूजीलैंड का ये इलाका ऊंची पहाड़ियों और विशाल ग्लेशियरों से भरा है. यहां मौजूद ट्रैक से आप तीन सबसे बड़े ग्लेशियरों तक पहुंच सकते हैं. जो हजारों साल से अनछुए और अपनी प्राकृतिक अवस्था में मौजूद हैं. यहां जाने के लिए दिसंबर से फरवरी का वक्त सबसे अच्छा है.

Advertisement

वेनजोरी सेंट्रल सर्किट -

कहां: युगांडा, अफ्रीका
क्या है खास: ये ट्रैक युगांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के बीच मौजूद ग्रेट रिफ्ट वैली में मौजूद है. अफ्रीका में मौजूद चोटियों में से ये तीसरे स्थान पर है. खूबसूरत नजारों के साथ आप यहां की वाइल्ड लाइफ का भी आनंद ले सकते हैं. दिसंबर से फरवरी और जून से अगस्त यहां जाने के लिए आदर्श वक्त है.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement